Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने जवाब देकर किया पाकिस्तान का मुंह बंद: मोदी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Oct 2014 02:11 PM (IST)

    प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के अमरावती और हिंगोली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर डटे भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को जवाब देकर उसक ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमरावती /हिंगोली। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के अमरावती और हिंगोली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर डटे भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने इस मंच से सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग से हुए नुकसान की भरपाई करने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीड़ितों को मुआवजा देगी। विधानसभा चुनाव प्रचार पर निकले पीएम मोदी का गला इस दौरान काफी खराब रहा और उनके चेहरे पर थकान भी साफ झलक रही थी। मंच से उन्होंने किसानों की दुर्दशा का भी मुद्दा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के मतदाताओं को मौका मिला है कि वह अपने क्षेत्र, राज्य और देश के विकास में भागीदार बन सकें। इसके लिए उन्हें आगामी पंद्रह अक्टूबर को कमल के बटन को दबाकर भाजपा को बहुमत में लाना होगा। तभी उन्हें पंद्रह वर्ष पुरानी नकारा सरकार से छुटकारा मिल सकेगा। इस मौके पर उन्होंने लोकसभा में जीत के लिए राज्य के लोगों का धन्यवाद भी दिया।

    गौरतलब है कि अमरावती में विधानसभा की आठ सीटें हैं। मौजूदा विधानसभा में यहां की आठ में चार सीटें कांग्रेस के पास हैं जबकि तीन भाजपा और एक कांग्रेस के पास है। महाराष्ट्र मिशन को फतह करने निकले पीएम ने यहां की जनता से इस बार सभी आठ सीटें भाजपा की झोली में डालने की अपील की है।

    हिंगोली की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में बांध बनने के बावजूद किसानों को पानी नहीं मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने ही किए पापों से मर रही है, जिसे अब कोई नहीं बचा सकता है। उन्होंने कहा कि साठ वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने गरीबों का भला नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि साठ वर्षो की सत्ता का मजा केवल एक ही परिवार ने लिया उसने ही सत्ता की मलाई खाई है।

    पढ़ें: सीमा पर रातभर बंद रही फायरिंग, सुबह पाक ने चार चौकियों को बनाया निशाना

    पढ़ें: पाक फायरिंग पर बयानबाजी नहीं करते, कार्रवाई करते हैं हम: मोदी

    सुबह ए बनारस को पीएम मोदी का साथ