Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-ए-बनारस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 Oct 2014 10:05 AM (IST)

    लखनऊ। सुबह-ए-बनारस, शाम-ए-अवध और शव-ए-मालवा की कहावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्ष

    लखनऊ। सुबह-ए-बनारस, शाम-ए-अवध और शव-ए-मालवा की कहावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी चरितार्थ करेंगे। वह पहली बार यहां रात गुजारेंगे और सुबह का नजारा देखेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव आलोक रंजन का पत्र वाराणसी पहुंच चुका है। इसके अनुसार 14 को प्रधानमंत्री का आगमन और 15 अक्टूबर को प्रस्थान होगा। कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन का प्रारंभिक प्रोटोकाल आ गया है। इसमें 14 और 15 अक्टूबर को उनके आगमन व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना जताई गई है। इसे देखते मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कमिश्नर के साथ ही आइजी अमरेंद्र सिंह सेंगर, डीआइजी एसके भगत, जिलाधिकारी प्रांजल यादव, एसएसपी जोगेंद्र कुमार संग बीएचयू के कुलपति प्रो.राजीव संगल, रेक्टर प्रो.कमलशील, डिप्टी चीफ प्राक्टर प्रो.आनंद चौधरी, कुलसचिव डा.केपी उपाध्याय व ट्रामा सेंटर के ओएसडी प्रो.डीके सिंह आदि को प्रधानमंत्री के आगमन व प्रस्थान कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ बुलाया है। डीएम ने दस अक्टूबर तक पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आने की संभावना जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें