Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने में 50 करोड़ कमाने वाले से रिश्ता बताएं राहुल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Apr 2014 05:28 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। हरियाणा पहुंचे नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गांधी परिवार पर सीधा हमला किया। कुरुक्षेत्र की जनसभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा, शहजादे [राहुल गांधी] कहते हैं कि देश में सवा सौ करोड़ चौकीदार होने चाहिए लेकिन यह बताना भूल गए कि जनता की जमीन की चौकीदारी कौन करेगा? मोदी ने तल्ख अंदाज में कहा, लोग जानना चाहते हैं कि आपके [राहुल गांधी के] घर में क्या चल रहा है ? ऐसा बाजीगर कौन है जो तीन महीने में ही बिना कुछ किए बगैर 50 करोड़ कमा लेता है?

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। हरियाणा पहुंचे नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गांधी परिवार पर सीधा हमला किया। कुरुक्षेत्र की जनसभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा, शहजादे [राहुल गांधी] कहते हैं कि देश में सवा सौ करोड़ चौकीदार होने चाहिए लेकिन यह बताना भूल गए कि जनता की जमीन की चौकीदारी कौन करेगा? मोदी ने तल्ख अंदाज में कहा, लोग जानना चाहते हैं कि आपके [राहुल गांधी के] घर में क्या चल रहा है ? ऐसा बाजीगर कौन है जो तीन महीने में ही बिना कुछ किए बगैर 50 करोड़ कमा लेता है? उसका राहुल गांधी से क्या रिश्ता है? जाहिर है कि मोदी का इशारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े हरियाणा के विवादित जमीन सौदे की ओर था, जो उनकी कंपनी ने रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के साथ किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कुरुक्षेत्र, गुड़गांव और उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की जनसभाओं में विरोधियों को निशाने पर लिया। कहा, भाजपा सत्ता में आने पर विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के लिए नया कानून बनाएगी। कोई कितना भी बड़ा हो, कार्रवाई से गुरेज नहीं किया जाएगा। सोनिया गांधी की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी से मुलाकात पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा, सांप्रदायिक आधार पर कांग्रेस के लिए वोट मांगा गया है। देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटा जा रहा है।

    उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि सांप्रदायिक आधार पर मतों के ध्रुवीकरण के इस प्रयास पर वह कड़ी कार्रवाई करे। मोदी ने कहा, कांग्रेस के लिए धर्म पहले है लेकिन हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। जम्मू में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा है कि इस बाबत शिकायत मिलने पर मामले का संज्ञान लिया जाएगा।

    इस दौरान मोदी ने एक बार फिर से देश में गुलाबी क्रांति का मसला उठाया। कहा, मांस निर्यातकों को दी जा रही सब्सिडी और सुविधाओं के चलते देश में पशुओं की कमी हो गई है। यह स्थिति किसान और देश के लिए खतरनाक है। गांव का आर्थिक ढांचा खेती और पशुपालन पर आधारित होता है। जब सूखा या बाढ़ आती है तो दुग्ध व्यवसाय किसान को राहत देता है। मांस के निर्यात का देश के भविष्य पर गलत असर पड़ने वाला है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी।

    देश में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार की आवश्यकता जताते हुए मोदी ने भाजपा को तीन सौ सीटों पर जिताने की जनता से अपील की। कहा, चुनाव में हार से आशंकित कांग्रेस और अन्य दल अब केंद्र में अस्थिर सरकार बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इससे देश का नुकसान होगा। उन्होंने सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का मतदाताओं से अनुरोध किया।

    तस्वीरों में देखें : मोदी की रैली का उत्साह

    पढ़ें: बेनी ने मोदी को गुंडा कहा, तो आजम ने कुत्ते का भाई