Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेनी ने मोदी को गुंडा कहा, तो आजम ने कुत्ते का भाई

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Apr 2014 07:47 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे तेज हो रहा है, वैसे-वैसे तल्ख व भद्दे बयानों का सिलसिला भी बढ़ हो गया है। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जहां आरएसएस का सबसे बड़ा गुंडा कहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने उन्हें कुत्ते के ब'चे का बड़ा भाई नरेंद्र मोदी जी कहते हुए संबोधित किया है। भाजपा ने दोनों नेताओं के इन बयानों की निंदा की है और इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

    गोंडा। लोकसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे तेज हो रहा है, वैसे-वैसे तल्ख व भद्दे बयानों का सिलसिला भी बढ़ हो गया है। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जहां आरएसएस का सबसे बड़ा गुंडा कहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने उन्हें कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई नरेंद्र मोदी जी कहते हुए संबोधित किया है। भाजपा ने दोनों नेताओं के इन बयानों की निंदा की है और इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को रामपुर की चुनावी जनसभा में आजम खां ने कहा, हमें आपकी सहानुभूति की जरूरत नहीं है बड़े भाई ..कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा, गुजरात के गोधरा में सन 2002 में हुए दंगों के लिए वह मोदी या राजनाथ सिंह से माफी मांगने की अपेक्षा नहीं रखते हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि गोधरा की घटना के बाद हुए दंगों में भाजपा की तरफ से यदि कोई गलती हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

    जबकि केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने राजनाथ को मोदी का गुलाम बताया है। कहा, राजनाथ सिंह के समर्थन के बगैर मोदी भाजपा में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नहीं बन सकते थे। गोंडा के सादुल्लानगर में मंगलवार रात हुई सभा में उन्होंने मोदी को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का सबसे बड़ा गुंडा बताया। दोनों नेताओं के बयान पर भाजपा नेता प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि इन बयानों ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की असलियत खोलकर रख दी है। दोनों दलों के नेता अपनी हार सामने देखकर हताशा में इस तरह की गाली-गलौज की भाषा बोल रहे हैं। हम इस तरह की भाषा में उन्हें जवाब नहीं दे सकते। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इन बयानों को हताशा में किया जा रहा प्रलाप बताया है।

    पढ़ें : पवार ने माना, चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है भाजपा