Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर मोदी ने व्हाइट हाउस को पीछे छोड़ा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Jun 2014 07:55 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस को पीछे छोड़ दिया है। ट्विटर काउंटर के मुताबिक, इस समय मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 4,981,570 है, जबकि व्हाइट हाउस के फॉलोअर्स की संख्या 4,979,700 है। मोदी अब ट्विटर पर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। मई में वह छठे नंबर पर थे। हालांकि ऐसे विवाद अक्सर उठते रहे हैं कि मोदी के फॉलोअर्स में बहुत सारे फर्जी अकाउंट हैं।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस को पीछे छोड़ दिया है। ट्विटर काउंटर के मुताबिक, इस समय मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 4,981,570 है, जबकि व्हाइट हाउस के फॉलोअर्स की संख्या 4,979,700 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी अब ट्विटर पर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। मई में वह छठे नंबर पर थे। हालांकि ऐसे विवाद अक्सर उठते रहे हैं कि मोदी के फॉलोअर्स में बहुत सारे फर्जी अकाउंट हैं।

    ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 4.3 करोड़ के ऊपर है। पोप फ्रांसिस दूसरे नंबर पर हैं। वह नौ भाषाओं में नौ अकाउंट चलाते हैं, उनके 1.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुशीलो युधोयोनो 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

    गौरतलब है कि मोदी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनका फेसबुक पेज भी है, जिसे 1.8 करोड़ लाइक्स मिल चुके हैं।

    पढ़ें: मोदी से मुकाबले के लिए खुद का अखबार निकालेगी कांग्रेस