Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल सर्च में भी नरेंद्र मोदी पड़े राहुल गांधी पर भारी

    भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सर्च इंजन गूगल पर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने यहां भी राहुल गांधी को पछाड़ दिया है। मोदी की लोकप्रियता का डंका यहां भी बखूबी बज रहा है।

    By Edited By: Updated: Wed, 09 Oct 2013 08:45 AM (IST)

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सर्च इंजन गूगल पर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने यहां भी राहुल गांधी को पछाड़ दिया है। मोदी की लोकप्रियता का डंका यहां भी बखूबी बज रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मोदी यूं ही नहीं बोले, देवालय से पहले शौचालयइंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंडिया द्वारा एक मार्च 2013 से 31 अगस्त 2013 के बीच कराए गए सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। इसमें इंटरनेट पर सर्च किये जाने वाले 10 प्रमुख राजनेताओं में नरेंद्र मोदी पहले पायदान पर हैं और राजनीतिक दलों में भी भारतीय जनता पार्टी अव्वल है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। इस इंटरनेट सर्च में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक पायदान ऊपर है, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चौथे स्थान पर हैं। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठवें स्थान पर और बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज नौंवे और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इस सूची में 10वें पायदान पर हैं।

    इस इंटरनेट सर्च में पार्टी के मामले में पहले नंबर पर भाजपा , उसके बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और शिवसेना का नंबर आता है। सर्च किए गए टॉप 10 नेताओं में से चार कांग्रेस और दो भाजपा के नेता शामिल हैं।

    इसके अलावा गूगल इंडिया के सर्वे में बताया गया है कि देश के 42 फीसद शहरी मतदाता अभी तक किसे वोट देना है ये तय नहीं कर पाए हैं। 35 फीसद वोटरों का कहना है कि वह पार्टी को देखकर वोट देंगे, जबकि 36 फीसद वोटरों का कहना है कि वह स्थानीय प्रत्याशी के हिसाब से मतदान करेंगे। सबसे रुचिकर बात ये है कि 11 फीसद वोट इस बात पर निर्भर करते हैं कि किस पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर