Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुपति बालाजी के दरबार में मोदी, किए दर्शन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 May 2014 04:28 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

    गौरतलब है कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि नरेंद्र मोदी इसबार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कई सर्वेक्षणों में भी इस बात की भविष्यवाणी की गई है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रबल है। उनकी रैलियों में उमड़ रहे अपार जनसमूह भी इस बात का इशारा करती है कि मोदी इस समय देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उधर, मोदी भी मंदिर-मंदिर जाकर भगवान से आर्शिवाद लेने का कोई मौका नहीं चूक रहे। नरेंद्र मोदी आज आंध्र में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दाऊद पर मोदी के बचाव में कांग्रेस भी बोली