Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सट्टा बाजार में भी जपने लगा नमो नमो

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 May 2014 12:01 AM (IST)

    मुंबई। लोगों का मिजाज भांपते हुए सट्टा बाजार भी नमो नमो का जाप करने लगा है। आलम यह है कि देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी सटोरियों की ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लोगों का मिजाज भांपते हुए सट्टा बाजार भी नमो नमो का जाप करने लगा है। आलम यह है कि देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी सटोरियों की पहली पंसद बन गए हैं। जबकि इस दौड़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी काफी पीछे छूट गए हैं। हालांकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से सट्टा बाजार में मोदी को कड़ी टक्कर मिल रही है। जबकि पीएम पद के मुलायम सिंह यादव, मायावती और ममता बनर्जी जैसे दावेदार तो राहुल गांधी से भी पीछे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि सट्टा बाजार में मोदी को पीएम पद का पक्का दावेदार माना जा रहा है। उनका भाव 32 पैसे लगा है। जबकि अभी तक सक्रिय राजनीति से दूर प्रियंका के नाम पर 50 पैसे का भाव लग रहा है। लेकिन राहुल गांधी कहीं से भी मुकाबले में नहीं दिख रहे हैं। उन पर दस रुपये का दांव लग रहा है। मुलायम, मायावती और ममता 15 से 20 रुपये के बीच हैं।

    सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा खस्ता हालत आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की है। उनका भाव 40 रुपये है। सट्टा बाजार की नजर में भाजपा नेतृत्व वाले राजग को लोकसभा की 230 सीटें मिलने की उम्मीद है। इस पर एक रुपये का भाव है। सटोरियों का आकलन है कि कांग्रेस 140 सीटों तक सिमट जाएगी। सट्टा बाजार में आम चुनावों के बाद तीसरा मोर्चा के मजबूत होकर उभरने की उम्मीद जताई जा रही है।

    सटटा बाजार में कौन बनेगा पीएम, जानिए केजरीवाल, मोदी और राहुल के भाव

    सटोरियों ने चार राज्यों में खिलाए कमल