Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आरएसएस फ्री इंडिया' को लेकर नायडू व प्रसाद ने नीतीश पर किया हमला

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2016 07:16 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरएसएस मुक्त भारत वाले बयान पर केंद्र के दो मंत्रियों ने जवाब दिया है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरएसएस फ्री इंडिया वाले बयान पर घमासान मच गया है। केंद्र के दो मंत्रियों ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि जेडीयू नेता ने पहले कभी आइएसआइएस और सिमी लिट्टे जैसे संगठनों को लेकर बयान नहीं दिया जो देश में आतंकवाद फैला रहे हैं। जबकि देश के एक महान संगठन के बारे में अनरगल बाते करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय संसदीय मंत्री वैंकेया नायडू ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी पार्टी के साथ हाथ मिलाने में कोई हिचकिचाहट महसूस नहीं की जिसने देश को बर्बाद और लोगों को बलगराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वैंकेया ने कहा कि नीतीश ने ऐसी पार्टी से हाथ मिलाया है जिसने देश को बर्बाद कर दिया और लोगों के बीच जाति, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार के बारे में गलत जानकारियां दी हैं।

    उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं कि देश को गरीबी, बेरोजगारी और भष्टाचार से निजात मिले। उन्होंने देश के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जातिवाद की बात करने वाले, भ्रष्ट और सांप्रदायिक लोग एक साथ हो गए हैं और ये लोग देश के विकास को रोकना चाहते हैं।

    तो वहीं केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरएसएस एक महान संगठन है जो देश को समर्पित है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि इससे पहले नीतीश कुमार ने सिमी, आइएसआइएस और लिट्टे के बारे में बात क्यों नहीं की जो देश की एकाग्रता भंग करने में लगे हुए हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस मुक्त भारत चाहते हैं उन लोगों को आइएसआइएस और आइएसआइ की चिंता नहीं है।

    इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत स्लोगन पर हमला करते हुए कहा था कि संघ मुक्त भारत बनाने के लिए भाजपा विरोधी पार्टियों को एक साथ होना होगा।

    पढ़ें- CM नीतीश ने किया एलान, कहा - संघमुक्त भारत चाहिए तो पूर्वाग्रह त्यागकर साथ आएं

    पढ़ें- श्रीराम और अशोक की श्रेणी में आते हैं पीएम मोदी, नीतीश कुमार पलटीमारः सुशील मोदी

    comedy show banner
    comedy show banner