Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी बंद नहीं करने पर जीजा ने कर दी हत्या

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Jun 2014 12:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। निहाल विहार क्षेत्र में टीवी बंद नहीं करने की बात पर जीजा व नाबालिग साले में कहासुनी हो गई। गुस्से में जीजा ने सिलबट् ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। निहाल विहार क्षेत्र में टीवी बंद नहीं करने की बात पर जीजा व नाबालिग साले में कहासुनी हो गई। गुस्से में जीजा ने सिलबट्टे से साले के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

    इसके बाद वह कमरा बंद कर फरार हो गया। घटना के वक्त नाबालिग के माता-पिता फैक्टरी में काम करने गए थे। रात में जब वे घर लौटे तो मामले का पता चला। नाबालिग की पहचान 11 वर्षीय जयराम के रूप में हुई है। निहाल विहार थाना पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीजा हरिश्चंद्र (25) की तलाश कर रही है। एक टीम को बिहार भी भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मोतिहारी (बिहार) के कृष्णनंदन सिंह अपनी पत्‍‌नी के साथ चंदर विहार इलाके में रहते हैं। उनके बड़े बेटे की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा बेटा जयराम उनके साथ रहता था। कृष्णनंदन सिंह का बड़ा दामाद हरिश्चंद्र तीन माह पहले पेट की बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार दोपहर दंपती काम पर गए हुए थे। जयराम घर पर टीवी देख रहा था। हरिश्चंद्र ने उसे टीवी बंद करने को कहा, लेकिन उसने बात को अनसुना कर दिया। हरिश्चंद्र ने गुस्से में सिलबट्टे से जयराम के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी जयराम ने वहीं पर दम तोड़ दिया।

    रात में जब कृष्णनंदन व उनकी पत्नी घर लौटे तो कमरा बंद मिला। उन्होंने सोचा की दोनों कहीं घूमने गए हैं। बाद में हरिश्चंद्र को फोन लगाया, लेकिन फोन बंद मिला। इंतजार के बाद जब वे दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो बेटे का लहूलुहान शव देखकर अवाक रह गए। रात 11.20 बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

    पांच लाख देने से इन्कार करने पर ली पिता की जान