Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी दी फिर सिर काटकर साथ ले गए

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 20 Oct 2014 10:38 AM (IST)

    दो दिन पहले हत्या की धमकी देने के बाद आरोपी फावड़े से युवक का सिर काटकर अपने साथ ले गए। रविवार सुबह खेत में सिर और हाथ कटा शव मिला। हत्या के पीछे छेड़खानी के विरोध पर छह माह पुराना झगड़ा बताया जाता है। पुलिस तीन नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है। जिले के खंदौली स्थित उस्मान

    जागरण संवाददाता, आगरा। दो दिन पहले हत्या की धमकी देने के बाद आरोपी फावड़े से युवक का सिर काटकर अपने साथ ले गए। रविवार सुबह खेत में सिर और हाथ कटा शव मिला। हत्या के पीछे छेड़खानी के विरोध पर छह माह पुराना झगड़ा बताया जाता है। पुलिस तीन नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के खंदौली स्थित उस्मानपुर गांव में 28 वर्षीय बंटू उर्फ बबलू पुत्र मक्खनलाल ट्रक चलाता था। बबलू के परिवार की युवती से छह माह पूर्व गांव के ही बंटू उर्फ विनोद ने छेड़छाड़ की थी। विवाद पर बंटू और उसके भाई धर्मा आदि ने बबलू के साथ मारपीट की थी।

    बबलू के भाई सतीश के मुताबिक दो दिन पहले विनोद और उसका भाई धर्मा जान से मारने की धमकी देकर गए थे। शनिवार रात को बबलू को ट्रक लेकर बाहर जाना था। रात लगभग दस बजे बबलू के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया। सुबह उसका शव मिला। उसकी जेब से मिले पर्स में रखी फोटो से उसकी शिनाख्त हुई।

    पढ़ें:

    युवक की हत्या

    पैक्स उम्मीदवार के पुत्र की हत्या