Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिन बीबर के मुंबई कंसर्ट पर पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 05:45 PM (IST)

    पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया, पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां ड्रोन के जरिये स्टेडियम पर नजर रखी जाएगी।

    जस्टिन बीबर के मुंबई कंसर्ट पर पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी

    मुंबई, प्रेट्र। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के म्यूजिक कंसर्ट की सुरक्षा के लिए व्यापक योजना तैयार की है। ड्रोन के जरिये कंसर्ट पर नजर रखने के साथ ही सुरक्षा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडाई सिंगर बीबर दस मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे। इसमें 45 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि सुरक्षा में 25 पुलिस अधिकारी भी तैनात होंगे। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी स्टेडियम के भीतर निगरानी करेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां ड्रोन के जरिये स्टेडियम पर नजर रखी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: रॉल्स रॉयस से जकूज़ी तक... जानिए जस्टिन बीबर के इंडिया टूर की 10 ख़ास बातें

    शो से पहले बम निरोधक दस्ता पूरे स्टेडियम की जांच करेगा। कंसर्ट आयोजकों ने दर्शकों के प्रबंधन और टिकटों की जांच के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों की सेवाएं ली हैं। स्टेडियम के आसपास विभिन्न स्थानों पर 15 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थलों और स्टेडियम के बीच शटल सेवा मुहैया कराने की भी तैयारी की गई है।

    यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर की सुरक्षा में हाजिर रहेंगे सलमान के शेरा