Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक को विदेशों से पिछले तीन साल में मिले 60 करोड़ रुपये

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 09:15 AM (IST)

    जाकिर नाइक के खाते में पिछले तीन साल में विदेशों से 60 करोड़ दान लेने का मामला सामने आया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि विवादित उपदेशक जाकिर नाइक के बैंक अकाउंट्स में पिछले तीन सालों में तीन अलग- अलग देशों से 60 करोड़ रुपये आए हैं. नाइक के परिवार के सदस्यों से जुड़े पांच बैंक खातों में यह रकम जमा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, 'हम अभी तक यह नहीं पता लगा पाए हैं कि ये रकम किस मकसद से जमा की गई है. हमने जांच की और इस लेन-देन का पता लगाया.' अधिकारी ने साफ किया कि ये बैंक खाते नाईक के एनजीओ से जुड़े नहीं हैं बल्कि उसके अपने हैं। हालांकि इस सिलसिले में आईआरएफ के दूसरे अधिकारियों से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है।

    किशोर को गर्म सलाखों से दागने वाले पढ़ते थे मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर की पुस्तकें!

    एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने इनकम टैक्स विभाग से इन कंपनियों का डीटेल मांगा है। हम पता कर रहे हैं कि इन कंपनियों को फंडिंग कहां से होती थी। क्या धर्म परिवर्तन के लिए फाइनेंस इन्हीं कंपनियों से होता था। पूरी जानकारी मिलने के बाद जाकिर के परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी।

    जाकिर नाइक का PRO गिरफ्तार, IS में भर्ती के लिए करता था प्रेरित