जाकिर नाइक को विदेशों से पिछले तीन साल में मिले 60 करोड़ रुपये
जाकिर नाइक के खाते में पिछले तीन साल में विदेशों से 60 करोड़ दान लेने का मामला सामने आया है।
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि विवादित उपदेशक जाकिर नाइक के बैंक अकाउंट्स में पिछले तीन सालों में तीन अलग- अलग देशों से 60 करोड़ रुपये आए हैं. नाइक के परिवार के सदस्यों से जुड़े पांच बैंक खातों में यह रकम जमा की गई है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, 'हम अभी तक यह नहीं पता लगा पाए हैं कि ये रकम किस मकसद से जमा की गई है. हमने जांच की और इस लेन-देन का पता लगाया.' अधिकारी ने साफ किया कि ये बैंक खाते नाईक के एनजीओ से जुड़े नहीं हैं बल्कि उसके अपने हैं। हालांकि इस सिलसिले में आईआरएफ के दूसरे अधिकारियों से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है।
किशोर को गर्म सलाखों से दागने वाले पढ़ते थे मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर की पुस्तकें!
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने इनकम टैक्स विभाग से इन कंपनियों का डीटेल मांगा है। हम पता कर रहे हैं कि इन कंपनियों को फंडिंग कहां से होती थी। क्या धर्म परिवर्तन के लिए फाइनेंस इन्हीं कंपनियों से होता था। पूरी जानकारी मिलने के बाद जाकिर के परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।