Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक का PRO गिरफ्तार, IS में भर्ती के लिए करता था प्रेरित

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 07:04 AM (IST)

    जाकिर नाइक के संगठन आइआरएफ से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स पर आइएस से जुड़ने के लिए युवकों को बरगलाने का आरोप है।

    मुंबई (एएनआई) । महाराष्ट्र एटीएस ने केरल पुलिस के साथ मिलकर एक साझा अभियान में नवी मुंबई से अर्शिद कुरैशी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि अर्शिद कुरैशी विवादित इस्लामिक धर्मगुरु डॉ. जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का पीआरओ है। अर्शिद पर केरल से आईएसआईएस में भर्ती होने के इरादे से गायब तक़रीबन 19 युवकों में से कुछ को ईसाई धर्म से मुसलमान बनाने और उन्हें आइएस में शामिल होने के लिये प्रेरित करने का आरोप है। अर्शिद को अदालत ने 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शिद कुरैशी के ऊपर आइपीसी की अलग-अलग धाराएं लगायी गयी हैं।

    अर्शिद आईआरएफ में साल 2004 से काम करता है जिसका मासिक वेतन 44 हजार रुपये प्रति माह के करीब है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक केरल से गायब युवक और युवतियों में से एक परिवार की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है। परिवार का आरोप है कि अर्शिद ने ही उनके बेटे और बेटियों को धर्मपरिवर्तन के लिये प्रेरित किया। बाद में सभी को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए उकसाया।

    जाकिर नाइक की संस्था का एफसीआरए लाइसेंस हो सकता है रद्द

    डॉ. जाकिर नाइक हाल ही में ढाका आतंकी हमले के बाद चर्चा में आये हैं। आरोप है कि ढाका के आतंकियों में से एक शख्स डॉ. जाकिर के विचारों से प्रभावित था। डॉ. जाकिर के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। उमरा करने सऊदी अरब गए डॉ. जाकिर ने पिछले सप्ताह ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्काइप के जरिये अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था। डॉ. जाकिर ने एक सवाल के जवाब में आतंकी इस्लामिक संगठन की भी निंदा की थी।

    लेकिन अब उनके ही संगठन से जुड़े एक अफसर का आईएसआईएस से जुड़ने के लिए युवकों को बरगलाने का आरोप लगने से डॉ. जाकिर नाइक की मुसीबत भी बढ़ सकती है।

    जाकिर नाइक का आरोप- इस्लामिक चैनल की वजह से हुआ PEACE TV बैन

    comedy show banner
    comedy show banner