Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की इस 'सबसे गंदे' बीच की हुई सफाई, 50 लाख किलो निकली गंदगी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 12:39 AM (IST)

    पहली बार पहचान नहीं पाएंगे कि यह वही बीच है। अब पहले से काफी स्‍वच्‍छ नजर आने लगेगा।

    मुंबई की इस 'सबसे गंदे' बीच की हुई सफाई, 50 लाख किलो निकली गंदगी

    नई दिल्‍ली। मुंबई के वर्सोवा बीच की ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्‍वीर स्‍पष्‍ट दर्शाती है कि अगर सफाई के लिए आम लोग एकजुट हो जाएं तो कहीं की भी स्थिति बदल सकते हैं। चाहे फिर वो कोई जगह हो या बीच ही क्‍यों ना। मुंबई का वर्सोवा बीच कुछ समय पहले तक इस शहर की सबसे गंदी बीचों में से एक हुआ करती थी। मगर स्‍थानीय लोगों ने इसको साफ-स्‍वच्‍छ बनाने का फैसला किया और 85 हफ्तों के भीतर वर्सोवा बीच की दशा ही बदल गई। बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) और आम लोगों की मदद से 50 लाख किलोग्राम प्‍लास्टिक व गंदगी यहां से हटाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी के अनुसार, पहली बार पहचान नहीं पाएंगे कि यह वही वर्सोवा बीच है। अब पहले से काफी स्‍वच्‍छ नजर आने लगेगा। वैसे इस सफाई में सिर्फ स्‍थानीय लोगों ने ही ही बल्कि कई कलाकारों और एक प्‍लास्टिक एसोसिएशन ने भी सह‍योग किया। इस कोशिश का नेतृत्‍व करने वाले बॉम्‍बे हाई कोर्ट के 33 वर्षीय वकील अफरोज शाह हैं। वह बीच की सफाई के लिए वॉलिंटियर कैंप आयोजित करते हैं। वर्सोवा बीच को लेकर मिली सफलता के बाद अब दूसरे बीच की साफ-सफाई की भी उनकी योजना है।

    यह भी पढ़ें: भारत में भी मिलेगा हाई-स्‍पीड इंटरनेट, इसरो के नए सेटेलाइट ऐसे करेंगे काम