Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम की मैनपुरी सीट बचाने की योजना

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Jul 2014 12:53 PM (IST)

    तमाम कयास व गणित को समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने किनारे कर मैनपुरी से लोकसभा चुनाव में अपने भतीजे स्वर्गीय रनवीर सिंह यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को उतारने का फैसला किया है। इससे उनके घर की मानी जाने वाली सीट भी घर में ही बने रहने की संभावना मजबूत हो गई है। तेज प्रताप के नाम पर मुलायम ने मुहर ल

    लखनऊ। तमाम कयास व गणित को समाजवादी पार्टी [सपा] सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने किनारे कर मैनपुरी से लोकसभा चुनाव में अपने भतीजे स्वर्गीय रनवीर सिंह यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को उतारने का फैसला किया है। इससे उनके घर की मानी जाने वाली सीट भी घर में ही बने रहने की संभावना मजबूत हो गई है। तेज प्रताप के नाम पर मुलायम ने मुहर लगी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरती पुत्र के नाम से विख्यात सपा सुप्रीमो अपने खानदान की तीसरी पीढ़ी का भविष्य भी संवारने में लग गए हैं। इसी क्रम में फीरोजाबाद से प्रो. राम गोपाल यादव के पुत्र को लोकसभा चुनाव में उतारा गया। अब मैनपुरी लोकसभा सीट से तेज प्रताप उर्फ तेजू को उम्मीदवार बनाया गया है। तेज प्रताप रिश्ते में सपा सुप्रीमो के पोते हैं। मैनपुरी सीट सपा की पुश्तैनी सीट है, जहां से मुलायम सांसद चुने गए थे लेकिन उन्होंने आजमगढ़ को वरीयता देते हुए इस सीट को खाली किया है।

    तेज प्रताप सैफई से ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मैनपुरी में मुलायम के चुनाव का पूरा प्रबंधन बतौर प्रभारी संभाला था। यह सीट सपा मुखिया के परिवार के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है।

    सैफई ब्लॉक भी जसवंतनगर विधानसभा में आता है। लोकसभा चुनाव में मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा से मुलायम को 16,2341 वोट मिले थे, जो अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक था। तेजप्रताप के पिता दिवंगत रणवीर सिह सैफई के पहले ब्लॉक प्रमुख थे।

    रणवीर सिंह का निधन 13 नवंबर, 2002 में हुआ था। 2011 में 28 साल के तेजप्रताप सैफई ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।

    मैनपुरी सीट के कई दावेदार माने जा रहे थे, इनमें मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव व भाई प्रो. रामगोपाल यादव के नाम पर भी विचार हुआ था। सपा का एक खेमा कैबिनेट मंत्री आजम खां को मैनपुरी से मैदान में उतारने के पक्ष में था।

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव होने हैं। सपा ने यूपी की सात विधानसभा सीटों में सपा ने सहारनपुर शहर से संजय गर्ग, कैराना से नाहिद हसन, ठाकुरद्वारा सीट से नवाब जान खां, हमीरपुर सीट से शिवचरन प्रजापति, लखनऊ पूर्वी से जूही सिंह, बिजनौर से कुंवर रानी रूचि बीरा व बलहा सीट से शब्बीर अहमद वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है।

    पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मुलायम भरोसे कांग्रेस

    पढ़ें: मैनपुरी में चमकेगा मुलायम का तेज