चुनाव जीतने पर मैनपुरी नहीं, आजमगढ़ की सीट रखेंगे मुलायम
समाजवादी पार्टीे के महासचिव व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई प्रो. रामगोपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि यदि मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतते हैं तो मैनप ...और पढ़ें

आजमगढ़। समाजवादी पार्टीे के महासचिव व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई प्रो. रामगोपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि यदि मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतते हैं तो मैनपुरी के बदले आजमगढ़ सीट रखेंगे। उन्होंने विश्वास जताया के यदि सपा मुखिया आजमगढ़ से चुनाव जीतते हैं तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे।
गोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी और चुनाव जीतने के बाद मुलायम मैनपुरी सीट छोड़ देंगे तथा आजमगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि मैनपुरी और आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख ने गत चार अप्रैल को मैनपुरी से नामांकन दाखिल करने के फौरन बाद साफ कहा था कि वह यह सीट नहीं छोड़ेंगे।
आजमगढ़ में उनके प्रतिद्वंद्वियों ने मुलायम के इस वादे को मुद्दा बनाते हुए प्रचार किया कि मुलायम इस सीट को छोड़ देंगे, लिहाजा मतदाता उन्हें वोट देकर अपना मत व्यर्थ ना गंवाए। माना जा रहा है रामगोपाल ने यह बयान इसी वजह से दिया है। मालूम हो कि मैनपुरी में गत 24 अप्रैल को मतदान हो चुका है।
उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि आजमगढ़ के नौजवानों पर आतंकवाद के 111 मुकदमे दर्ज किये गये जिनमें से 97 मामले फर्जी पाये गये। इससे साबित होता है कि आजमगढ़ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। रामगोपाल ने दावा किया कि केंद्र में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी और आजमगढ़ की जनता के पास मुलायम को जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का सुनहरा मौका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।