Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम की कांग्रेस को सलाह-सत्ता का खूब मजा लूटा, अब सड़क पर उतरो

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 06:15 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कांग्रेस को कड़वी सलाह दी और कहा-आपने सत्ता का खूब मजा लूटा लिया है, अब सड़क पर उतरो। मुलायम ने यह सख्त टिप्पणी गुरुवार को लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान की। यादव जब अपनी बात रख रहे थे तब कांग्रेस के सदस्य वैदिक-सईद मुलाकात पर हंगामा मचाते हुए विदेशमंत्री सु

    नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कांग्रेस को कड़वी सलाह दी और कहा-आपने सत्ता का खूब मजा लूटा लिया है, अब सड़क पर उतरो। मुलायम ने यह सख्त टिप्पणी गुरुवार को लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान की। यादव जब अपनी बात रख रहे थे तब कांग्रेस के सदस्य वैदिक-सईद मुलाकात पर हंगामा मचाते हुए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से बयान देने की मांग करने लगे। इससे मुलायम तैश में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस नीत संप्रग-1 और संप्रग-2 सरकारों को बाहर से समर्थन दिया था। उसके दम पर कांग्रेस ने पिछले दस साल तक सरकार चलाई। मुलायम ने उसका परोक्ष उल्लेख करते हुए कांग्रेस को उक्त कड़वी सलाह दी।

    पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई आइएएस अफसर