Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशारों में बोले जेटली, मुझे निपटाने के लिए सोनिया से मिला था एक सांसद

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2015 12:39 PM (IST)

    डीडीसीए में कथित तौर पर हुई धांधली को लेकर अपनी ही पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद का विरोध झेल रहे वित्‍त मंत्री अरुण्‍ा जेटली ने आजाद पर इशारों में निशाना साधा है। वित्‍त मंत्री ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कीर्ति आजाद का नाम लिए बिना कहा कि

    नई दिल्ली। डीडीसीए में कथित तौर पर हुई धांधली को लेकर अपनी ही पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद का विरोध झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आजाद पर इशारों में निशाना साधा है।

    वित्त मंत्री ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कीर्ति आजाद का नाम लिए बिना कहा कि हमारे एक सांसद ने कांग्रेस सरकार को पत्र लिखा था और सोनिया गांधी से मिले थे। सोनिया और सांसद ने कहा था कि हम जेटली को निपटा देंगे। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ताजा हालातों से लगता है कि वो नाम कीर्ति आजाद का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री के मुताबिक, उन लोगों ने सीरियस फ्रॉड ऑफिस का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में सीरियस फ्रॉड ऑफिस ने एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कंपनी में कुछ प्रक्रियात्मक अनियमितताओं के बारे में कहा गया था लेकिन धोखेबाजी का कोई केस नहीं बना था और किसी भी स्थिति में उन प्रक्रियात्मक लेप्सेस के लिए सदस्य जिम्मेदार हैं। जेटली को लेकर यह मामला नहीं है।

    गौरतलब है कि दिल्ली सचिवालय पर पडे सीबीआई छापे के बाद से ही अरुण जेटली आम आदमी पार्टी के निशान पर हैं और उनके खिलाफ डीडीसीए में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। आप के अलावा भाजपा सांसद ने भी वित्त मंत्री को लेकर बयान दिए हैं, जिसके बाद उन्हें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात कर समझाइश दी थी। इसके बाद भी आजाद रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।

    पढ़ेंः 'आप' ने वित्त मंत्री से किन सवालों का जवाब मांगा है...जानने के लिए क्लिक करें