Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी : नाबालिग के साथ गैंगरेप में तीन युवकों को दस साल की कैद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 04:27 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुरैना में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के जुर्म में तीन लोगों को दस वर्ष कैद का सजा सुनाई गई है। घटना वर्ष 2013 ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के जुर्म में तीन लोगों को दस वर्ष कैद का सजा सुनाई गई है। घटना वर्ष 2013 की है जब लड़की बैंक से छात्रवृत्ति का पैसा निकाल कर आ रही थी। विशेष जज (अनुसूचित जाति / जनजाति,मुरैना) जे के वर्मा ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों सतीश धाकड़, ज्ञान सिंह व धर्मेंद्र रावत पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियोजन पक्ष के मुताबिक 18 अक्टूबर 2013 को 13 वर्षीय लड़की कैलारस तहसील स्थित बैंक से वापस लौट रही थी। उसी वक्त दोषियों ने उसे चाकू की नोक पर अगवा कर लिया। इसके बाद तीनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद नाबालिग लड़की बदमाशों के चंगुल से किसी तरह से बचते हुए घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद कैलारस पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

    पढ़ें : प्लॉट की पेशगी देने आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म

    दिल्ली में ऑटो से खींचकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म