एमपी : नाबालिग के साथ गैंगरेप में तीन युवकों को दस साल की कैद
मध्य प्रदेश के मुरैना में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के जुर्म में तीन लोगों को दस वर्ष कैद का सजा सुनाई गई है। घटना वर्ष 2013 ...और पढ़ें

मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के जुर्म में तीन लोगों को दस वर्ष कैद का सजा सुनाई गई है। घटना वर्ष 2013 की है जब लड़की बैंक से छात्रवृत्ति का पैसा निकाल कर आ रही थी। विशेष जज (अनुसूचित जाति / जनजाति,मुरैना) जे के वर्मा ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों सतीश धाकड़, ज्ञान सिंह व धर्मेंद्र रावत पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक 18 अक्टूबर 2013 को 13 वर्षीय लड़की कैलारस तहसील स्थित बैंक से वापस लौट रही थी। उसी वक्त दोषियों ने उसे चाकू की नोक पर अगवा कर लिया। इसके बाद तीनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद नाबालिग लड़की बदमाशों के चंगुल से किसी तरह से बचते हुए घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद कैलारस पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।