Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के ज्योति हत्याकांड में एमपी सरकार का दखल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Aug 2014 11:02 AM (IST)

    सूबे की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक हफ्ते से चर्चा का केंद्र बने ज्योति शिवदसानी हत्याकांड में अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी दखल दे दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योति के पिता से हत्याकांड के राजफाश और उसमें उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका को लेकर जानकारी मांगी है। शिवर

    Hero Image

    कानपुर (आशुतोष अग्निहोत्री)। सूबे की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक हफ्ते से चर्चा का केंद्र बने ज्योति शिवदसानी हत्याकांड में अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी दखल दे दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योति के पिता से हत्याकांड के राजफाश और उसमें उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका को लेकर जानकारी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज चौहान ने उन्होंने ज्योति हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और हत्यारों को सजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। शिवराज ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर वह स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करेंगे। सीएम के आदेश पर जबलपुर प्रशासन के अधिकारियों ने ज्योति के पिता से मुलाकात कर उनका पक्ष सुना। दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में ज्योति के पिता शंकर नागदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कल जबलपुर में आए थे।

    एयरपोर्ट पर उन्होंने जबलपुर के डीएम और एसपी से ज्योति की हत्या के मामले में जानकारी ली। उनके निर्देश पर डीएम जबलपुर विवेक पोरवाल ने मुझसे जानकारी ली और सीएम की मंशा के बारे में बताया। एसपी हरिनारायण चारी मिश्र भी मेरे घर पर आए थे। नागदेव ने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अब तक की जांच के बारे में पूरी जानकारी दे दी है।

    शंकर नागदेव ने सीएम को पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कुख्यात छवि के कारण मैं परेशान था कि क्या मुझे और बेटी को न्याय मिला पाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की जांच से मैं संतुष्ट हूं। कानपुर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने हर संभव सहयोग किया है। वहीं एसपी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया वह शंकर नागदेव के घर गए थे। मध्य प्रदेश शासन की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा।

    पढ़ें: ज्योति हत्याकांड: पीयूष को दुलारने पर हटाए गए सीओ

    ज्योति हत्याकांड: पीयूष मोबाइल पर सुन रहा था ज्योति की चीख