Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हजार के नोट से गांधी जी की तस्वीर गायब, अधिकारी करेंगे जांच

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 11:18 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में किसानों को एसबीआई के ब्रांच से दो हजार के कुछ ऐसे नोट मिले हैं, जिनपर गांधी जी की तस्वीर नहीं है।

    भोपाल (जेएनएन)। मध्यप्रदेश के शिवपुर जिला स्थित एक गांव में किसानों ने स्टेट बैंक से मिले 2000 रुपये के उन नोटों को लौटा दिया जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं थी। उन्हें ये नोट नकली लगे लेकिन जब बैंक से इस बाबत जानकारी मांगी गयी तब उन्होंने बताया कि नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर न होने के पीछे का कारण ‘प्रिंटिंग एरर’ है। बैंकिंग व पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के एरर वाले कई नोट चल रहे हैं जो असली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheopur (Madhya Pradesh): Farmer receives Rs 2000 notes from SBI Bank without Mahatma Gandhi's image pic.twitter.com/To8yiFIFxq — ANI (@ANI_news) January 5, 2017

    बिच्छुगावड़ी गांव के कृष्णा मीना ने तो मंगलवार को एसबीआइ ब्रांच से 2000 रुपये के नोट को लेने के बाद गौर भी नहीं किया कि उसमें से गांधी जी की तस्वीर नदारद है। जब वह बाजार गया तब उसे दूसरे किसान ने इस विषय में जानकारी दी क्योंकि उसके पास भी ऐसा ही नोट था। इसके बाद दोनों मिलकर बैंक गए जहां ये नोट वापस ले लिए गए।

    एसबीआई ऑफिसर, आरके जैन ने बताया, ये नकली नोट नहीं है यह प्रिंटिंग एरर है और इसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

    It is not fake currency, it is a misprint; sent it for probe: RK Jain, SBI officer on Rs 2000 notes without Mahatma Gandhi's image pic.twitter.com/PiXAlMI5vP

    शिवपुर जिला के स्टेट बैंक के मैनेजर, आकाश श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह घटना शिवपुरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में हुई। ये नोट नकली नहीं थे, संभवत: प्रिंटिंग एरर की वजह से इसमें तस्वीर नहीं छपी। जैसे ही एरर का पता चला इन नोटों को बैंक ने वापस ले लिया।‘ 1996 से आरबीआई द्वारा ऐसे नोटों की छपाई हो रही है जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर है। तब से गांधी सीरीज के नोटों ने कानूनी तौर पर पुराने नोटों की जगह ले ली।

    मध्यप्रदेश के देवास में इन त्रुटिपूर्ण नोटों की छपाई हुई है। त्रुटिपूर्ण असली नोटों की छपाई का यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी होशंगाबाद में गर्वंमेंट पेपर मिल ने 500 रुपये के करीब 80,000 नोट और 1000 रुपये के 10,000 नोटों की छपाई की थी जिसमें सिक्योरिटी थ्रेड गायब था। भारतीय करेंसी नोटों पर ‘भारत’ और ‘आरबीआई’ लिखे मैग्नेटिक सिक्योरिटी थ्रेड विशेष फीचर हैं जो जालसाजों से बचाते हैं।

    महानदी में मिले पांच सौ व एक हजार के नोट

    अब देश में केवल पांच जगह ही बदले जा रहे पुराने नोट, जानिए