Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप ने कहा, मदर टेरेसा को संत का दर्जा मिलने से धर्मांतरण और बढ़ेगा

    विश्व हिंदू परिषद ने मदर टेरेसा को संत बनाना खतरे की घंटी करार दिया है और कहा कि इससे धर्मांतरण और बढ़ेगा।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 10:28 PM (IST)

    नई दिल्ली, आइएएनएस : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिए जाने को धर्मांतरण बढ़ाने वाला बताया है। उसने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल वेटिकन भेजने के फैसले से पहले विचार करना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने रविवार को कहा कि मदर टेरेसा को संत बनाना खतरे की घंटी है। इससे भारत में धर्मांतरण बढ़ेगा और विदेश से इसके लिए और फंड आने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में चमत्कारिक गुण के लिए किसी को संत बनाना व्यावहारिक नहीं है।

    उन्होंने चेताया कि धर्मांतरण बढ़ने का मतलब है समाज में और अशांति फैलना। जैन ने कहा कि मदर टेरेसा की सेवाओं के नाम पर धर्मांतरण कोई नई बात नहीं है। हम वर्षों से यह मामला उठा रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने के अवसर चार सितंबर को वेटिकन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि दी।

    पढ़ें- देश की रक्षा भाषणों से नहीं, गोली-बंदूक से होती है: प्रवीण तोगडि़या