Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की रक्षा भाषणों से नहीं, गोली-बंदूक से होती है: प्रवीण तोगडि़या

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2016 03:01 AM (IST)

    विहिप नेता प्रवीण तोगडि़या ने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। इस मौके पर उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर के मुद्दे पर अपनी नाराजगी को भी सभी के सामने रखा।

    Hero Image

    बरेली (जागरण संवाददाता)। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीन तोगडि़या उत्तराखंड जाते वक्त शनिवार शाम थोड़ी देर शहर में रुके। उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। साथ ही किसानों की समृद्ध करने व गाय की रक्षा को अपने द्वारा तैयार उत्पादों को भी प्रदर्शित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा की तरह सर्वप्रथम डॉ. तोगडि़या हिंदुओं की एकजुटता पर बोले। कहा, अगर अभी सावधान नहीं हुए तो सौ वर्ष बाद एक भी हिंदू नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि 23 वर्ष का इतिहास बता रहा है कि हिंदू तेजी से घट रहा है। उपाय बताते हुए बोले, अभी वक्त है देश के सौ करोड़ हिंदू मिलकर खुद को बचा सकते हैं। देश के हालात पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज कश्मीर मुद्दे पर बात करने की हिम्मत किसी में नहीं। तीन लाख हिंदुओं को मारकर भगाया गया और पाकिस्तान के झंडे फहराने वाले के मानवाधिकार की बात हो रही है।

    पुलिस उन्हें रबर की गोली भी नहीं मार सकती। ऐसे लोगों को तो पुलिस एके 47 की गोली मार दे। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा भाषणों से नहीं तोप-तलवार और गोली-बंदूक से होनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू, स्वस्थ हिंदू, हर युवा को रोजगार, व्यापार करेगा हिंदू, किसानों की आमदनी बढ़ाने की बात कही। बोले, आज भूमि को यूरिया नहीं राईजोबियम की जरूरत है।

    पीएम मोदी पर भड़के तोगड़िया, कहा- 'हमें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा'

    उन्होंने कहा कि गाय बिकेगी नहीं तो कटेगी नहीं। उन्होंने गाय के गोबर, गो-मूत्र और दूध से उपयोगी उत्पाद बनाकर किसानों को समृद्ध होने की बात कही। अपनी कंपनी द्वारा तैयार गोबर का फेस पैक, गो-मूत्र का फेस वॉश दिखाया। बोले, किसान गो-मूत्र व गोबर बेचकर भी आमदनी कर सकेगा। इससे बनाए गो मच्छर, गो टोबैको, गो अल्कोहल आदि उत्पाद भी दिखाए।