Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण गांधी के लेख पर गृह राज्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 09:56 PM (IST)

    वरुण ने भी तत्काल स्पष्ट किया कि वह सुरक्षा मानकों पर पूरी जांच के बाद ही शरण देने की बात कर रहे हैं।

    Hero Image
    वरुण गांधी के लेख पर गृह राज्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा सांसद वरुण गांधी भारत में रोहिंग्या के लिए शरणार्थी कानून चाहते हैं। जबकि भाजपा इसके खिलाफ है। भाजपा की ओर से तो वरुण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई गई लेकिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गंगाराम अहीर ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि 'जिसके मन में देश हित होगा वह ऐसी बातें नहीं करेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि वरुण ने भी तत्काल स्पष्ट किया कि वह सुरक्षा मानकों पर पूरी जांच के बाद ही शरण देने की बात कर रहे हैं। वह सिर्फ यह चाहते हैं कि देश में एक ऐसी शरणार्थी नीति हो जो उत्पीड़न से भागने वाले और गरीबी से भागने वाले के बीच भेद कर सके।

    गौरतलब है कि रोहिंग्या को लेकर भाजपा और सरकार के रुख स्पष्ट हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार कह चुकी है रोहिंग्या गैर कानूनी रुप से देश के अंदर रह रहे हैं और कहा था कि कुछ रोहिंग्या के तार आतंकियों से जुड़े हैं। नीति स्पष्ट है कि उन्हें भारत से जाना होगा। ऐसे में मंगलवार को वरुण के लेख ने भाजपा के कान खड़े कर दिए। दरअसल यह पार्टी लाइन के खिलाफ है।

    हालांकि पार्टी में किसी स्तर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पर अहीर ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तीखी प्रतिक्रिया दी। वरुण भी तत्काल सचेत हो गए। उन्होंने लगातार दो ट्वीट कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा- मैं ने रोहिंग्या के लिए सिर्फ दया की बात की है, शरण के लिए हर आवेदनकर्ता की सुरक्षा जांच तो होनी ही चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः लालू और तेजस्वी को सीबीआइ ने फिर भेजा समन