Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू और तेजस्वी को सीबीआइ ने फिर भेजा समन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 08:21 PM (IST)

    सीबीआइ ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को क्रमश: सोमवार और मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

    लालू और तेजस्वी को सीबीआइ ने फिर भेजा समन

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। आइआरसीटीसी होटल को लीज पर देने के बदले में पटना में मॉल का प्लाट लेने के आरोप में सीबीआइ ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को नए सिरे से नोटिस जारी किया है। नई नोटिस में लालू यादव को तीन अक्टूबर और तेजस्वी यादव को चार अक्टूबर को पूछताछ के लिए सीबीआइ मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआइ यह तीसरा नोटिस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सीबीआइ ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को क्रमश: सोमवार और मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन दोनों ने अपने वकील के मार्फत जांच एजेंसी से दो हफ्ते का समय मांग लिया। वैसे सीबीआइ ने उन्हें दो हफ्ते का समय देने से इनकार कर दिया और उन्हें तीन और चार अक्टूबर को हाजिर होने को कहा है। पहली बार सीबीआइ ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को 11 और 12 सितंबर को समन किया था। लेकिन उस समय भी दोनों ने दो हफ्ते का समय दे दिया था। लेकिन इस बार उन्हें एक हफ्ते का ही समय दिया गया है।

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ यह तीसरा समन है। तीसरे समन के बाद शायद उन्हें आगे और समय नहीं दिया जाएगा। उनके अनुसार एजेंसी तीन बार समन भेजकर आरोपी को खुद ही पूछताछ के लिए हाजिर होने का मौका देती है। लेकिन यदि कोई आरोपी इसके बाद भी हाजिर नहीं होता है, तो एजेंसी आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार कर सकती है। इसके तहत अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी जारी कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तीन-चार अक्टूबर के बाद आगे के विकल्प पर विचार किया जाएगा।

    आरोप है कि रेलमंत्री बनने के बाद लालू यादव ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर पूरी और रांची स्थित आरआइसीटीसी के दो होटलों को सस्ते में विनय कोचर को लीज पर दे दिया था। जब विनय कोचर को लीज पर होटल दिया जा रहा था। उसी समय विनय कोचर ने पटना की तीन एकड़ की प्राइम कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को तत्कालीन कंपनी मामलों के मंत्री और राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी डीएमसीएल को बेच दिया था। यह प्रापर्टी तत्कालीन सर्किल रेट के मुकाबले काफी कम मूल्य पर सरला गुप्ता की बेनामी कंपनी को बेची गई। इस जमीन को भी खेती वाली जमीन बताया गया। जबकि वह कॉमर्शियल प्रॉपर्टी थी। बाद में 2010 से लेकर 2014 के बीच डीएमसीएल के शेयर को लालू यादव के परिवार बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी देवी को धीरे धीरे ट्रांसफर किया जाने लगा।

    2014 में जब डीएमसीएल के सभी शेयर लालू और उनके परिवार के नाम ट्रांसफर हुए तब उस प्रॉपर्टी की कीमत 32.5 करोड़ हो गई थी। जबकि उसी प्रॉपर्टी की मार्केट रेट 94 करोड़ आंकी गई। डीएमसीएल की सारी प्रॉपर्टी और शेयर मात्र 64 लाख में लालू यादव और उनके परिवार के नाम पर ट्रांसफर किया गया।

    यह भी पढ़ें: राजद का अॉफर- हमसे माफी मांग लें नीतीश, जदयू ने कहा- औकात में रहें