Move to Jagran APP

भारत दौरे पर अा रही ट्रंप की बेटी इवांका, जानिए- कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

इंवाका ट्रंप 28 नवंबर के तड़के सवेरे शमशाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और 29 नवंबर की शाम लौट जाएंगी।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 08:08 AM (IST)Updated: Mon, 27 Nov 2017 01:10 PM (IST)
भारत दौरे पर अा रही ट्रंप की बेटी इवांका, जानिए- कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
भारत दौरे पर अा रही ट्रंप की बेटी इवांका, जानिए- कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

हैदराबाद, (आइएएनएस)। यहां के हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआइसीसी) में मंगलवार से वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) का आयोजन होना है। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। इसी के चलते शहर को विशाल सुरक्षा कवर दिया गया है और 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इनमें तेलंगाना पुलिस की आतंक-रोधी इकाई आक्टोपस, माओवादी-रोधी बल ग्रेहाउंड्स के जवान भी शामिल हैं। 50 डॉग स्क्वायड और तोड़फोड़ रोधी बल की 40 टीमें भी रहेंगी।

loksabha election banner

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंदर रेड्डी ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सम्मेलन में भारत, अमेरिका और अन्य देशों के 1,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इवांका 28 नवंबर के तड़के सवेरे शमशाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और 29 नवंबर की शाम लौट जाएंगी। मोदी मंगलवार दोपहर बेगमपेट हवाई अड्डे पर उतरेंगे और हेलीकॉप्टर से मियापुर पहुंचेंगे। हैदराबाद मेट्रो परियोजना का उद्घाटन और कूकापटली में ट्रेन में सफर के बाद मियापुर लौटेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से एचआइसीसी पहुंचेंगे। यहां जीईएस के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के बाद मोदी, इवांका और अन्य प्रतिनिधि ताज फलकनुमा में रात्रिभोज में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे शक्तिशाली बेटी, इनकी वजह से ट्रंप ने सीरिया में दागी थी मिसाइलें

यह भी पढ़ें: वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के दौरान इतिहास से भी रूबरू होंगी इवांका

एेसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

इवांका ट्रंप की सुरक्षा तीन घेरे में होगी। सबसे अंदर के घेरे में यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस (USSS) के जवान पेहरा देंगे। जबकि बाकी दो घेरों में हैदराबाद पुलिस की सिक्युरिटी रहेगी। सूत्रों की मानें तो इवांका के काफिले के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस ने तीन बख्तरबंद बुलेटप्रूफ लिमोजिन कारें भारत भेजी हैं। वे शमशाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद इन्हीं कारों से सड़क मार्ग से वेस्टिन होटल पहुंचेगी।

हर कोई नहीं मिल पाएगा इवांका से  

सबसे बड़ी बात तो यह कि इवांका से हर कोई नहीं मिल पाएगा। उनसे मिलने वालों की लिस्ट तैयार की गई है।लिस्ट में दिए गए नामों के अलावा और किसी भी शख्स को एंट्री नहीं मिलेगी।

इवांका किस होटल में रुकेगी यह भी गुप्त है

फिलहाल यह गुप्त रखा गया है कि इवांका हैदराबाद के किस होटल में रुकेंगी। एक सीनियर अफसर के मुताबिक, इवांका के ठहरने के लिए कुछ फाइव स्टार होटल्स को बुक किया गया है। होटल के जिस भी फ्लोर पर इवांका रुकेंगी उसके ऊपर और नीचे के फ्लोर पर किसी को भी रुकने की इजाजत नहीं रहेगी। यहां जवानों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के इंतजाम यहां इतने पुख्ता किए गए हैं कि होटल में आने वाली सब्जियों से लेकर हर सामान को चैक किया जा रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.