Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा विवाद के बीच चीन बार्डर पर तैनात होंगे और भारतीय जवान, जानिए क्या है प्लॉन

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 08:44 AM (IST)

    सीमा पर चल रही तनातनी के बीच जनरल बिपिन रावत रविवार को लद्दाख का दौरा करेंगे।

    सीमा विवाद के बीच चीन बार्डर पर तैनात होंगे और भारतीय जवान, जानिए क्या है प्लॉन

    नई दिल्ली (पीटीआई)। चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी ने चीन से लेकर चल रहे सीमा विवाद की नए सिरे से समीक्षा की। इसमें फैसले लिया गया कि अरुणाचल प्रदेश के साथ लगती सीमा पर जवान और ज्यादा तैनात किए जाएंगे। इसमें थल, नौ के साथ वायु सेना के प्रमुख ने विवाद की गंभीरता को आंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना डोकलाम में चल रहे सीमा विवाद के साथ लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर सेना प्रमुखों ने विचार किया। देश के समक्ष मंडरा रहे बाहरी खतरों पर बैठक में विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि डोकलाम में चीन व भारत की सेनाएं आमने सामने खड़ी हैं वहीं लद्दाख में मंगलवार को चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि सजग सीमा रक्षकों ने चीनी सैनिकों को पीछे धकेल दिया, लेकिन तीनों सेना प्रमुखों ने माना कि ये गंभीर मसला है। उन्होंने समीक्षा के बाद ही चीनी सीमा पर और ज्यादा जवान भेजने का फैसला किया।

    लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश को देखते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत वहां जाने का फैसला किया है। वह रविवार को लद्दाख रवाना होंगे और इस दौरान वरिष्ठ अफसरों के साथ दौरा करके वहां हालात का जायजा लेंगे।

    चीन की मीडिया सरकारी, भारत में स्वतंत्र: रिजिजु

    हैदराबाद: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने कहा है कि चीन की मीडिया वही बात कहती है जिसके लिए सरकार अनुमति देती है, लेकिन भारत में समाचार माध्यम पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। उन्होंने यह बात एक छात्र के सवाल के जवाब में कही।

    भारत-चीन में तालमेल जरूरी: तरुण विजय

    भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा है कि भारत व चीन अपने मतभेदों को विवाद न बनने दें बल्कि दोनों देशों को इस तरह का माहौल बनाना चाहिए जिससे विकास के अवसर बन सकें। ब्रिक्स देशों की बैठक में उन्होंने कहा कि अस्ताना में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी कहा था कि मतभेद विवादों में तब्दील नहीं होने चाहिए।

    जब तक सस्ता है लोग चीनी सामान खरीदेंगे

    भाकपा के वरिष्ठ नेता सुधाकर रेड्डी ने कहा कि बेशक कुछ लोग चीनी सामान के बहिष्कार की आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन यह एक सच है कि जब तक चीनी माल सस्ता है लोग उसे खरीदेंगे। अगर लोगों को सामान खरीदना है तो वो खरीदेंगे चाहे कोई कितनी अपील करे।

    भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग जल्द

    भारत व चीन जल्द फ्लैग मीटिंग कर सकते हैं। हालांकि इसकी तिथि तय नहीं हुई है लेकिन यह होगी। एक अधिकारी का कहना है कि पिछले शुक्रवार को दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, लेकिन वह बेनतीजा रही।

     यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की धमकी के बाद लौटे चरवाहे

     यह भी पढ़ें: दोगुनी हुई अलीबाबा की कमाई, जून तिमाही में कमाए 220 करोड़ डॉलर