महीनों से पानी के लिए तरस रहे विदर्भ में पहुंचा मॉनसून, होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में मॉनसून से पूणे, मुंबई समेत पूरे राज्य में बारिश होगी। पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग ने नागपुर और चंद्रपुर में ...और पढ़ें

पुणे। कई महीनों तक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे विदर्भ के लिए बारिश का इंतजार खत्म हो गया है। 6 सालों में पहली बार मॉनसून ने महाराष्ट्र में अपनी स्थिति बदली है और ये इस बार कोकर्ण से दाखिल ना होकर विदर्भ के जरिए मुंबई में प्रवेश कर रहा है। हालांकि करीब 10 दिन के विलंभ के बाद मॉनसून शनिवार को महाराष्ट्र पहुंचा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक नागपुर और उसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में मॉनसून से पूणे, मुंबई समेत पूरे राज्य में बारिश होगी। पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग ने नागपुर और चंद्रपुर में 40 मिमि बारिश दर्ज की है। मॉनसून के देरी से आने के बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मॉनसून उम्मीद से काफी बेहतर रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।