नागपुर सबसे गर्म, विदर्भ में लू लगने से चार लोगों की मौत
विदर्भ में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पहली घटना गड़चिरोली के मुलचेरा तहसील की है। यहां के रेंगेवाही जिलापरिषद ...और पढ़ें

नागपुर। विदर्भ में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पहली घटना गड़चिरोली के मुलचेरा तहसील की है। यहां के रेंगेवाही जिलापरिषद स्कूल के शिक्षक भास्कर श्रावण मुनगंटीवार की लू लगने से मौत हो गई।
जबकि, भंडारा जिले के ग्राम मोहगांव के खदान परिसर में मजदूर की लू लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम मोहगांव निवासी रमेश भैयालाल गौतम (42) है।
तीसरी घटना गोंदिया जिले की है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लू से मृतकों में तिरोड़ा तहसील के सितेपार निवासी बलीराम रोकड़े और सेजगांव निवासी जयतुरा आसाराम पारधी की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।