महाराष्ट्र के 90 फीसदी हिस्सों तक पहुंचा मॉनसून, होगी झमाझम बारिश
मॉनसून रविवार तक महाराष्ट्र के करीब 90 फीसदी हिस्सों तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के बाकी बचे हिस्सों में भी जल्द ही मॉनसून पहुंच ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआई। पिछले कई महीनों से भीषण गर्मी से परेशान महाराष्ट्र के लिए मॉनसून राहत भरी खबर लेकर आया है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून रविवार तक महाराष्ट्र के करीब 90 फीसदी हिस्सों तक पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि मॉनसून को सेंट्रल और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सो तक पहुंचना अब भी बाकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के बाकी बचे हिस्सों में भी जल्द ही मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है। आपको ये भी बता दें कि पांच सालों में पहली बार मॉनसून ने इस बार कोकर्ण से ना होकर विदर्भ से महाराष्ट्र में प्रवेश किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।