आंधी तूफान में मोदी के रैली स्थल का पंडाल गिरा, 42 घायल
छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। तेज आंधी और तूफान के चलते पंडाल और मंच बुरी तरह क् ...और पढ़ें

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। तेज आंधी और तूफान के चलते पंडाल और मंच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं पंडाल लगाने के काम में जुटे कामगार कई कामगार भी घायल हो गए हैं। ये कार्यक्रम यहां ट्रिपल आइटी परिसर में रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी जिसके चलते विशाल पंडाल ढह गया। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तकरीबन 42 लोग घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने कहा कि फिलहाल रैली को स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा का भी दौरा करने वाले थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।