मोदी के अर्थशास्त्र ज्ञान पर चिदंबरम ने कसा तंज
भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि उनका अर्थशास्त्र का ज्ञान एक डाक टिकट के पीछे लिखा ...और पढ़ें

नई दिल्ली। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि उनका अर्थशास्त्र का ज्ञान एक डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है।
बीबीसी के साथ साक्षात्कार में चिदंबरम ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने राजकोषीय घाटा या मौद्रिक नीति पर कभी कुछ नहीं कहा है। वह अभी सीख रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्दी सीख जाएंगे। दरअसल मोदी ने चिदंबरम के नेतृत्व में अर्थव्यस्था के डांवाडोल होने की बात कही थी। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास हुआ है? चिदंबरम ने कहा कि सिर्फ पिछले कुछ सालों में राज्य का प्रदर्शन राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था से बेहतर रहा है।
उन्होंने कहा, 'जब भारत की अर्थव्यवस्था का अच्छा समय था और हम 9 फीसद से अधिक विकास दर हासिल कर रहे थे तो उनके राज्य का प्रदर्शन अन्य राज्यों से बेहतर नहीं था।' चिदंबरम ने आगे कहा कि संप्रग सरकार ने काफी काम किए हैं और पिछले पांच सालों में गरीबी में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कम समय में सभी समस्याएं हल करने के लिए उनके पास कोई जादुई छड़ी नहीं है।
दावोस में बोले चिदंबरम-विवादस्पद रहा है नरेंद्र मोदी का अतीत
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।