दावोस में बोले चिदंबरम- विवादास्पद रहा है नरेंद्र मोदी का अतीत
वित्त मंत्री पी चिदंबरम स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पेश की गई चुनौती से दो-दो हाथ करते ...और पढ़ें

दावोस। वित्त मंत्री पी चिदंबरम स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पेश की गई चुनौती से दो-दो हाथ करते दिखे। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मोदी का अतीत बेहद विवादास्पद रहा है। नमो राज पर भारी सवालिया निशान लगे हैं। उसे आसानी से नहीं भुलाया जा सकता है।
गुरुवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए चिदंबरम ने यह टिप्पणी की। बकौल पीसी, 'हम यह नहीं कह सकते कि मेरे पिछले रिकार्ड को भूल जाओ। हर किसी को अधिकार है कि वह किसी उम्मीदवार का मूल्यांकन उसके पिछले रिकार्ड और भविष्य के लिए उसके द्वारा किए गए वादों के आधार पर करे। उनका पिछले [मोदी] रिकार्ड पर भारी सवालिया निशान लगे हैं।' उनका कहना था कि अगर भाजपा को विपक्ष में रहने के कारण सत्ताधारी दल की आलोचना का अधिकार है तो कांग्रेस को भी मोदी की निंदा करने का अधिकार है। कांग्रेस 2002 के गुजरात दंगों को लेकर मोदी पर लगातार हमलावर रही है।
चिदंबरम के अनुसार, 'हम मोदी के पिछले रिकार्ड पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। वह जब भी अपनी नीतियों की घोषणा करेंगे हम उसको भी आलोचना की कसौटी पर कसेगें। अभी तक भाजपा या मोदी ने चुनावों की बाबत अपनी नीतियां घोषित नहीं की है।'
विनिवेश नहीं तो पीएसयू को देना होगा विशेष लाभांश
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।