Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने ठुकराई मोदी की बाढ़ पीड़ितों की मदद की पेशकश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Sep 2014 08:00 AM (IST)

    एक अच्छे पड़ोसी की तरह सदाशयता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुदरत के कहर से कराह रहे पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने की पेशकश की। उन्होंने इस बारे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र भी लिखा। पीएम ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में हम गुलाम कश्मीर के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए तैयार हैं। जानमाल के भारी नुकसान पर हमें दुख हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति है।' लेकिन दोस्

    नई दिल्ली। एक अच्छे पड़ोसी की तरह सदाशयता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुदरत के कहर से कराह रहे पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने की पेशकश की। उन्होंने इस बारे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र भी लिखा। पीएम ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में हम गुलाम कश्मीर के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए तैयार हैं। जानमाल के भारी नुकसान पर हमें दुख हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति है।' लेकिन दोस्ती की आड़ में हमेशा छलावा करते आए पाकिस्तान को भारत की यह मानवीय पेशकश रास नहीं आई। उसने फौरन ही मोदी के इस प्रस्ताव को एक तरह से ठुकरा दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि गुलाम कश्मीर व अन्य हिस्सों में आई बाढ़ से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है। नवाज शरीफ खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। मोदी के प्रस्ताव के जवाब में उल्टे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों को मदद देने की पेशकश कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद श्रीनगर में उन्होंने कहा, 'हमारी तरह ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी बाढ़ के चलते जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। अगर पाकिस्तान सरकार चाहे तो संकट की इस घड़ी में भारत गुलाम कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है।' उन्होंने बाद में इस बारे में एक औपचारिक पत्र भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भेजा, जिसे भारतीय उच्चायोग ने रविवार शाम को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को सौंप दिया। अपने पत्र में मोदी ने भरोसा दिलाया, 'संकट की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। बाढ़ पीड़ितों के लिए पाकिस्तान की सरकार जो राहत अभियान चला रही है, उसमें मैं मदद देने का प्रस्ताव करता हूं। जहां आपको जरूरत महसूस हो, वहां हमारे संसाधन आपके लिए मौजूद रहेंगे।'

    पीएम के इस बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हमारे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। राहत और बचाव अभियान प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है। नवाज सरकार की ओर से औपचारिकता निभाने के लिए यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के लोग भारत में बाढ़ के चलते हुई तबाही से दुखी है। जम्मू-कश्मीर के लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए पाकिस्तान तैयार है।

    पढ़ें : पीएम ने जम्मू-कश्मीर को दी 1000 करोड़ की विशेष सहायता

    पढ़ें : अब रेडियो के जरिए लोगों से जुड़ेंगे मोदी, कहेंगे-मैं पीएम बोल रहा हूं