Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रेडियो के जरिए लोगों से जुडे़ंगे मोदी, कहेंगे 'मैं पीएम बोल रहा हूं'

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Sep 2014 09:21 AM (IST)

    जनता से सीधे संवाद का कोई भी मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं छोड़ना चाहते हैं। शिक्षक दिवस पर देश के करोड़ों छात्रों को सीधे संबोधित करने के बाद मोदी अब रेडियो के जरिये जनता से संवाद स्थापित करने जा रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री एक निश्चित अंतराल पर देश भर की जनता के साथ रेडियो

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। जनता से सीधे संवाद का कोई भी मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं छोड़ना चाहते हैं। शिक्षक दिवस पर देश के करोड़ों छात्रों को सीधे संबोधित करने के बाद मोदी अब रेडियो के जरिये जनता से संवाद स्थापित करने जा रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री एक निश्चित अंतराल पर देश भर की जनता के साथ रेडियो पर लाइव बातचीत करते सुने जाएंगे। 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं।' यह आवाज लोगों को जल्द सुनाई दे सकती है। हाल ही में इस बारे में केंद्र सरकार की वेबसाइट मॉयगोव पर जनता से सुझाव मांगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने रेडियो पर संदेश के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। लोग मॉयगोव वेबसाइट पर अपने विचार भेज सकते हैं। रेडियो पर इस संवाद प्रक्रिया को शुरू करने से पहले मोदी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जनता उनसे किन मुद्दों पर, कितनी देर और कितने अंतराल पर बात करना चाहती है। अभी तक जनता की तरफ से जो सुझाव आए हैं, उसके मुताबिक ज्यादातर लोग हर तीन महीने पर मोदी के साथ रेडियो पर संवाद स्थापित करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक अवधि तय करने के लिए अभी और प्रतिक्रियाओं का इंतजार किया जा रहा है। एक महीने से लेकर तीन महीने के बीच मोदी और जनता के बीच रेडियो पर संवाद हो सकता है।

    प्रधानमंत्री बनने के बाद रेडियो पर मोदी का यह पहला संदेश होगा। वैसे प्रधानमंत्री ने पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित किया था, जिसे देशभर में देखा गया। इससे पहले वह 15 अगस्त के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से भी देश को संबोधित कर चुके हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री का संदेश रेडियो पर कब प्रसारित किया जाएगा। लेकिन इतना तय है कि रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का विषय काफी विस्तृत होगा। इसमें ताजा तरीन किसी अहम मुद्दे से लेकर राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों या किसी अन्य लोक महत्व के मुद्दे को शामिल किया जा सकता है। कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी अभी फैसला नहीं किया गया है। लेकिन यह पक्का है कि यह राष्ट्र के नाम प्रसारण नहीं होगा, बल्कि जनता और प्रधानमंत्री के बीच एक खुली चर्चा होगी।

    आधार योजना की समीक्षा

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । अब यह तय हो गया है कि राजग सरकार आधार योजना को नए सिरे से लागू करने जा रही है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधार योजना को लागू करने के संबंध में विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की और इस संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। सरकार इस बात की पूरी गारंटी करना चाहती है कि दोबारा जब आधार कार्यक्रम लागू किया जाए तो इसमें कोई गड़बड़ी न हो। सरकार आधार के तहत सब्सिडी वितरण की योजना जल्द से जल्द शुरू करना चाहती है। इसके लिए संप्रग के कार्यकाल में लागू योजना की सारी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने कोशिश की जा रही है।

    पढ़ें: गुजरात दंगों के लिए मोदी को दोष देना गलत: पीएम ऑस्ट्रेलिया

    पढ़ें: मोदी से मिले तेलंगाना के सीएम विवादित सर्वेक्षण पर चर्चा