मीडिया प्रभारियों को चुस्त-दुरुस्त करेंगे मोदी
चुनावी रैलियों से 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा देकर रणभेरी बजा चुके नरेंद्र मोदी अब भाजपा की अंदरूनी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। इस सिलसिले ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। चुनावी रैलियों से 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा देकर रणभेरी बजा चुके नरेंद्र मोदी अब भाजपा की अंदरूनी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। इस सिलसिले में मोदी रविवार को पूरे देश के पार्टी के मीडिया प्रभारियों को मीडिया मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे। इसके अगले ही दिन सभी प्रदेशों के पार्टी अध्यक्षों व संगठन मंत्रियों के साथ चुनाव अभियान समिति की बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रविवार को दिल्ली में पूरे देश के मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला होगी। दिल्ली में हो रही कार्यशाला में मीडिया प्रभारियों को विस्तार से बताया जाएगा कि उन्हें मीडिया के सहारे आम जनता तक पहुंचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए और इस दौरान किन-किन चीजों से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें चुनाव के पहले आम जनता से जुड़े मुद्दों पर पार्टी के विचार को स्पष्ट और सरल तरीके से पेश करने के गुर सिखाए जाएंगे। एक दिन की कार्यशाला में खुद नरेंद्र मोदी मीडिया प्रभारियों को संबोधित करेंगे।
मीडिया प्रभारियों को चुस्त-दुरुस्त करने के अगले दिन यानी सोमवार को चुनावी रणनीति को पुख्ता करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बनी चुनाव प्रचार समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। चुनावी तैयारियों से सीधे तौर पर जुड़े पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले महीने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी तरह पार्टी के मीडिया प्रभारियों की बैठक ली थी। राहुल गांधी का उद्देश्य मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता तक सही ढंग से पहुचाना था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।