Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिनर के बहाने भाजपा सांसदों को संदेश देंगे नमो

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2014 10:13 AM (IST)

    'चाय पर चर्चा' अभियान की शुरुआत से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पार्टी सांसदों को रात्रिभोज देंगे जिसमें वे उन्हें अपने क्षेत्र में जाकर यूपीए सरकार की नाकामियों को कैसे पेश करना है और पार्टी का विजन क्या है इसके बारे में जानकारी देंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के

    नई दिल्ली। 'चाय पर चर्चा' अभियान की शुरुआत से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पार्टी सांसदों को रात्रिभोज देंगे जिसमें वे उन्हें अपने क्षेत्र में जाकर यूपीए सरकार की नाकामियों को कैसे पेश करना है और पार्टी का विजन क्या है इसके बारे में जानकारी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : मोदी बोले, बहुत से लोगों के लिए मैं आज भी अछूत

    आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी ने सभी पार्टी सांसदों को अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में रात्रि आठ बजे रात्रिभोज पर बुलाया है। इसमें लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस भोज में शिरकत करेंगे।

    पढ़ें : हावर्ड जाने से ही नहीं मिलता है ज्ञान

    पार्टी सूत्रों के अनुसार, सांसदों को यह भोज चुनाव तैयारियों के सिलसिले में दिया गया है जिसमें पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। दरअसल, संसद सत्र खत्म होने के साथ सभी सांसदों से एकसाथ मुलाकात कर पाना संभव नहीं है इसलिए मोदी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। वह सांसदों को जनता के बीच अपना संदेश देकर भेजना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के पक्ष में लाया जा सके।

    पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी पिछली दो बार की गलतियों को दोहराना चाहते। उनका मानना है कि बेहतर तालमेल और एकजुटता से ही चुनाव जीता जा सकता है इसलिए वे सांसदों को एक मजबूत संदेश के साथ मैदान में भेजना चाहते हैं।

    सूत्रों के अनुसार, इस जलसे में लगभग दो सौ लोग भाग लेंगे। इनके लिए कार्यालय कैंटीन में ही भोजन तैयार कराया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर