Move to Jagran APP

हार्वर्ड जाने से ही नहीं मिलता ज्ञान

अपने ऊपर हो रहे हमलों को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर तंज कसा। चिदंबरम ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी के अर्थशास्त्र के ज्ञान पर सवाल खड़े किए थे। इस पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि सिर्फ हार्वर्ड जाने से ज्ञान नहीं मिलता। उनके मुताबिक चिदंबरम के प्रबंधन में देश की अर्थव्यवस्था धरातल प

By Edited By: Published: Sun, 09 Feb 2014 04:20 AM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2014 12:34 PM (IST)

चेन्नई। अपने ऊपर हो रहे हमलों को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर तंज कसा। चिदंबरम ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी के अर्थशास्त्र के ज्ञान पर सवाल खड़े किए थे। इस पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि सिर्फ हार्वर्ड जाने से ज्ञान नहीं मिलता। उनके मुताबिक चिदंबरम के प्रबंधन में देश की अर्थव्यवस्था धरातल पर पहुंच गई है। वहीं राहुल गांधी के 'उल्लू' संबंधी बयान को उन्होंने गुजरात की जनता का अपमान बताया है।

loksabha election banner

पढ़ें: कांग्रेस ने मोदी को दी खुली बहस की चुनौती

चेन्नई से 25 किलोमीटर दूर वंदलूर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने चिदंबरम को 'पुनर्मतगणना मंत्री' (2009 के चुनाव में पुनर्मतगणना से जीते) बताते हुए कहा कि उनके और प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारत में रोजगार और विकास में गिरावट दर्ज हुई है जबकि कर्ज भी बढ़ा है। उनके मुताबिक गुजरात में पिछले दस सालों में औसत विकास दर 10.1 फीसद रही है। जबकि संप्रग के नेतृत्व में राष्ट्रीय औसत दर 7.6 फीसद रही। पिछले दो सालों में तो यह 4.5 फीसद पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ समय से चिदंबरम मेरे खिलाफ लगातार गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। मैं खामोश रहा क्योंकि जितना आप कीचड़ फेंकोगे, कमल उतना ही खिलेगा।' उन्होंने कहा कि चिदंबरम का व्यवहार ऐसा है, मानो भगवान जब बुद्धि बांट रहे थे तो वह कतार में सबसे आगे खड़े थे।

वहीं, गुजरात में राहुल ने कहा कि कांग्रेस उनकी इज्जत नहीं करती जो 'उल्लू' बनाते हैं। इस बयान पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात के लोगों को मूर्ख बताकर उनका अपमान किया है। मोदी ने कांग्रेस की शासन प्रणाली पर भी निशाना साधा। नमो ने कहा कि उन्होंने ऐसी परंपरा नहीं देखी, जिसमें पार्टी का एक नेता कैबिनेट के फैसले को बकवास करार देता है। उन्होंने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वालीराष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) की आलोचना करते हुए कहा कि इसने योजना आयोग को शून्य कर दिया है।

'हार्वर्ड जाना नहीं, सिर्फ कठिन श्रम ही मायने रखता है। एक ऐसा व्यक्ति जिसने साधारण स्कूल में पढ़ाई की। चाय बेची। कभी हार्वर्ड के दरवाजे नहीं देखे। उसने यह दिखा दिया कि अर्थव्यवस्था कैसे चलाई जाती है।'

'आपने (राहुल) गुजरात के लोगों को उल्लू करार दिया है। जिन लोगों को आपने मूर्ख बताया है उन्होंने आपको तीन बार नकार दिया है। आपने लोगों को 60 साल मूर्ख बनाया है, अब लोग आपको स्वीकार नहीं करेंगे।' ---नरेंद्र मोदी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.