Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी अपनाएंगे गहलोत का फार्मूला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 07:20 AM (IST)

    नरेंद्र मोदी ने गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फार्मूले को अपनाने का फैसला किया है। सरकारी अस ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद [राज्य ब्यूरो]। नरेंद्र मोदी ने गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फार्मूले को अपनाने का फैसला किया है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा व जांच की सुविधा के लिए मोदी सरकार के अफसर इन दिनों में जयपुर के सरकारी अस्पतालों के कामकाज का अध्ययन कर रहे हैं। हाल ही में अहमदाबाद महानगर पालिका [मनपा] ने अपने अस्पतालों में मुफ्त में जांच व दवा वितरण की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात स्वास्थ्य विभाग के कई आला अफसरों की एक टीम इन दिनों जयपुर के सवाईमानसिंह और जेके लोन अस्पताल के दौरे पर है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने करीब डेढ वर्ष पूर्व प्रदेश में मुफ्त दवा व जांच की योजना शुरू की थी। इसके तहत कई कई गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था थी। हालांकि दिसंबर 2012 में विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की यह योजना अभी भी चालू है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मान्य गहलोत के इस फार्मूले को समझने के लिए गुजरात के अफसरों का एक दल जयपुर के सरकारी दवाखानों में इसका अध्ययन कर रहा है।

    पढ़ें : मोदी के अर्थशास्त्र ज्ञान पर चिदंबरम ने कसा तंज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर