Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने राहुल को दी हद में रहने की नसीहत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Apr 2014 08:34 AM (IST)

    राहुल गांधी ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया तो मोदी ने शनिवार को यह कहते हुए हमला बोला कि कांग्रेस के नेता झूठे, गं ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। राहुल गांधी ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया तो मोदी ने शनिवार को यह कहते हुए हमला बोला कि कांग्रेस के नेता झूठे, गंदे और बगैर पुष्टि आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने उन्हें हद में रहने की नसीहत भी दी। मोदी ने उन्हें कांग्रेस के प्रदर्शन पर जवाब देने के लिए जनता के समक्ष खुलकर आने की चुनौती दी। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ ही घंटे पहले कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री जब तक कुछ झूठ नहीं बोल लेते उन्हें नींद ही नहीं आती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने गुजरात के भरूच में आयोजित जनसभा में यह बताने को कहा कि सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के एक करीबी का मीट निर्यातक से क्या संबंध है? उस निर्यातक के साठ परिसरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। थ्री डी होलोग्राम तकनीक के जरिये अपने संबोधन में मोदी ने आरोप लगाया कि मां-बेटे की सरकार कालाधन के मामले में पुणे के व्यवसायी हसन अली को बचा रही है। मोदी ने कहा कि इस बार कांग्रेस की हाथ की सफाई चलने वाली नहीं है। देश में उठी सुनामी में कांग्रेस हमेशा के लिए तबाह होने वाली है। उन्होंने गुजरात से लगते केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव में और दादर व नागर हवेली की राजधानी सिलवासा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित किया।

    मोदी ने सिलवासा को गुजरात का पड़ोसी बताते हुए कहा कि गुजरात के लोगों को जो सुविधाएं अभी वे दे रहे हैं वे तमाम सुविधाएं वे इस प्रदेश के लोगों तक भी सीधे पहुंचाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें वोट देकर कमल को जिताना होगा ताकि वे सीधे इस प्रदेश की सेवा कर सकें। उन्होंने दमन एवं दीव के मछुआरों की समस्या का समाधान करने का भी वादा किया।

    पढ़ें : अडानी करते हैं मोदी के लिए फंडिंग : राहुल