Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अक्टूबर को अभेद्य होगी पीएम मोदी की सुरक्षा

    By Prajesh ShankarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Oct 2014 08:57 AM (IST)

    दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार से ही विजय चौक के आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। विजय चौक के सामने मोदी के लिए भव्य मंच बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस मंच से लोगों को संबोधित करेंगे।

    नई दिल्ली [जासं]। दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार से ही विजय चौक के आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। विजय चौक के सामने मोदी के लिए भव्य मंच बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस मंच से लोगों को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को पहले राजघाट जाएंगे। वहां से वह मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि बस्ती जाएंगे। वहां दस दिन पूर्व से ही दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवान तैनात कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास से लेकर राजघाट जाने वाले रूटों को 1 अक्टूबर देर रात से सुरक्षाकर्मी अपने घेरे में ले लेंगे। विजय चौक की आसपास की इमारतों को पुलिस बुधवार को कब्जे में ले लेगी। वहां अत्याधुनिक हथियारों व तेज क्षमता वाली दूरबीन से लैस जवान तैनात होंगे। इमारतों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अचूक निशानेबाज तैनात रहेंगे।

    दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिस तरह स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट व जनपथ की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जाती हैं। करीब उसी तरह की तैयारियां 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए की गई हैं। प्रधानमंत्री वहां काफी देर तक रहेंगे। विजय चौक पर चौकी बना दी गई है। करीब 10 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। बुधवार को रिहर्सल के बाद सुरक्षा का खाका तैयार किया जाएगा। विजय चौक व इंडिया गेट के आसपास के इलाकों को सीसीटीवी कैमरे की जद में ले लिया गया है।

    दशहरे के दिन रेडियो पर मोदी के मन की बात

    जनता को हमेशा मूर्ख नहीं बना सकती भाजपा