Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशहरे के दिन रेडियो पर मोदी के मन की बात

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 01 Oct 2014 06:11 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को दशहरे वाले दिन रेडियो के जरिये देशवासियों से मुखातिब होंगे। वह जनता के साथ विभिन्न मसलों पर अपने विचार साझा करेंगे। रेडियो पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का नाम 'मन की बात' रखा गया है, जो सुबह 11 बजे शुरू होगा। देशभर में लोग सीधे पीएम से जुड़ सकेंगे। बाद में इस कार्यक्रम को समाचार

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को दशहरे वाले दिन रेडियो के जरिये देशवासियों से मुखातिब होंगे। वह जनता के साथ विभिन्न मसलों पर अपने विचार साझा करेंगे। रेडियो पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का नाम 'मन की बात' रखा गया है, जो सुबह 11 बजे शुरू होगा। देशभर में लोग सीधे पीएम से जुड़ सकेंगे। बाद में इस कार्यक्रम को समाचार चैनलों व एफएम रेडियो से साझा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडियो कार्यक्रम के लिए देशवासी अपने मत साझा कर सकें, इसके लिए सरकार की वेबसाइट पर एक अलग ओपन फोरम बनाया गया है। पीएम द्वारा देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए जाने के प्रस्ताव को लोगों ने खूब सराहा है। तकरीबन देश के सभी हिस्सों में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने इस रेडियो कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपने विचार व मत साझा किए हैं।

    गौरतलब है कि इससे पहले 6 सितंबर को प्रधानमंत्री ने रेडियो के जरिये लोगों से जुड़ने की बात कही थी और उनसे अपने विचार साझा करने को कहा था।

    पढ़ें: मोदी-ओबामा: विकास और संबंधों की नई इबारत

    पढ़ें: सिक्का जमाने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हुए पीएम मोदी