जफर की तरह राव को दिल्ली में नहीं मिली दो गज जमीन: मोदी
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और बहादुर शाह जफर में तुलना की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राव भी मुगल साम्राज्य के आखिरी शासक जफर की तरह रहे जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में दो गज जमीन भी नहीं मिली। मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अपने तूफानी दौरे के तहत उन्होंने विशाखापत्तनम, भीमावरम, नेल्लौर और मदनापल्ले में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
हैदराबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और बहादुर शाह जफर में तुलना की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राव भी मुगल साम्राज्य के आखिरी शासक जफर की तरह रहे जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में दो गज जमीन भी नहीं मिली। मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अपने तूफानी दौरे के तहत उन्होंने विशाखापत्तनम, भीमावरम, नेल्लौर और मदनापल्ले में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
मोदी ने गुंटूर में यह भी कहा कि बहादुर शाह जफर ने भारत की आजादी के लिए ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया जबकि राव ने देश की आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि नरसिम्हा राव ने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए अर्पित कर दी लेकिन जब वह मरे तो कांग्रेस ने उनके शव को अपने दफ्तर तक में रखने नहीं दिया। मोदी ने बार-बार दोहराया कि नेहरू-गांधी परिवार ने तेलुगु धरती पुत्रों का हमेशा अपमान किया। मोदी ने उस घटना का उल्लेख किया जब राजीव गांधी ने सार्वजनिक तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री टी अंजैया से दुर्व्यवहार किया था। मोदी ने इंदिरा गांधी पर तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया।
इससे पहले चित्तूर जिले के मदनापल्ले में एक चुनावी सभा में उन्होंने संप्रग सरकार पर बार-बार तेलुगु जनता का अपमान करने और यहां की जनता को विश्वास में लिए बगैर आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि दिल्ली में मां-बेटे की सरकार और कांग्रेस पार्टी ने जब भी मौका मिला तेलुगु जनता का अपमान किया। मां-बेटे की सरकार ने सीमांध्र और तेलंगाना के गठन के लिए दो जून तिथि इसीलिए तय की है कि इटली का स्थापना दिवस भी उसी दिन है।
सीमांध्र क्षेत्र में वाईएसआर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने लोगों को सावधान किया कि यदि वाईएसआर कांग्रेस जीत दिलाई तो सीमांध्र 'स्कैम आंध्र' हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस पर पिछले दस सालों में आंध्र प्रदेश को लुटने के आरोप लगाया। भीमावरम की सभा में मोदी ने अपने को मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने वाला करार देने वाला कहने वाले मीडिया के एक वर्ग का मजाक उड़ाया। इस बीच चेन्नई में दोहरे बम विस्फोट के बाद मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।