Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने अपने सांसदों से मांगा फीडबैक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Jul 2014 10:36 PM (IST)

    भाजपा के हर सांसद को सरकार और जनता के बीच पुल की तरह काम करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के भाजपा सांसदों से मुलाकात में यह आशा जताई कि सरकार के अच्छे कार्यो का संदेश वह जनता तक पहुंचाएंगे। मोदी जल्द ही अन्य राज्यों के सांसदों से भी मुलाक

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के हर सांसद को सरकार और जनता के बीच पुल की तरह काम करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के भाजपा सांसदों से मुलाकात में यह आशा जताई कि सरकार के अच्छे कार्यो का संदेश वह जनता तक पहुंचाएंगे। मोदी जल्द ही अन्य राज्यों के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग दो महीने तक सरकार पर केंद्रित करने के बाद शुक्रवार से मोदी ने भाजपा सांसदों से मुलाकात की प्रक्रिया शुरू की है। पहले चरण में वह छह राज्यों के सांसदों से मिले। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस अनौपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने सांसदों से सरकार के बारे में फीडबैक मांगा। बताते हैं कि सभी सांसदों ने सरकार के अब तक के कामकाज पर संतुष्टि जताई। सूत्रों के अनुसार मोदी ने सांसदों से कहा, जनता तक यह संदेश जाना चाहिए कि सरकार पारदर्शिता के साथ वही कदम उठा रही है जो देश को मजबूत करे। यह कोशिश की गई है कि आखिरी आदमी तक इसका फायदा पहुंचे। साहस के साथ कुछ कदम उठाए गए हैं जो देश की हालत बदलेंगे।

    मोदी ने सांसदों को समझाया कि सरकार और संगठन एक सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं। दोनों स्तरों पर काम जरूरी होता है। जिन सांसदों को सरकार में सीधी जिम्मेदारी नहीं है उनके कंधे पर भी बड़ी जवाबदेही होती है। सरकार की सफलता के लिए उन्हें भी कदम से कदम से मिलाकर चलना होता है। जनता और सरकार के बीच वह पुल की तरह होते हैं।

    पढ़ें : ट्वेंटी-20 नहीं, टेस्ट के लिए उतरी है टीम मोदी