Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले में शौच की समस्या पर अमेरिका में बोलेंगे मोदी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 10:42 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले में शौच की समस्या को समाप्त करने की आवश्यक्ता को रे ...और पढ़ें

    Hero Image

    न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले में शौच की समस्या को समाप्त करने की आवश्यक्ता को रेखांकित करेंगे। इस कार्यक्रम में दुनियाभर के दर्जन भर से अधिक नेता मौजूद होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के आयोजकों के मुताबिक, मोदी 27 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह खुले में शौच की समस्या को समाप्त करने और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। मोदी लोगों को बताना चाहते हैं कि शौचालयों का इस्तेमाल अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित और स्वच्छ है।

    मैनहंटन स्थित 'ग्रीन लॉन ऑफ द सेंट्रल पार्क' में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मोदी के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, विश्व बैंक की प्रमुख जिम योंग किंग, नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग और नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोईराला भी मौजूद होंगे। कार्यक्रम की मेजबानी मशहूर अभिनेता ह्यूंग जैकमैन, जेसिका अल्बा और केटी होम्स करेंगी। वहीं मशहूर रैपर जे जेड एक विशेष प्रस्तुति देंगे।

    आयोजकों ने कहा, कोईराला नेपाल के दूरदराज के हिस्सों में शौचालय बनवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। अपने बयान में हसीना ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में बांग्लादेश की उपलब्धियों को सबके साथ साझा करेंगी। मोदी 26 जनवरी को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे और अगले दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

    पढ़ें:शौचालय के लिए पति का साथ छोड़ा

    पढ़ें: बदहाल शौचालय : शौचालय की बदहाली का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रभाव