Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'फोन है ज्‍यादा जरूरी तो मीटिंग से रहें बाहर', मंत्रियों को PM की फटकार

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 01:38 PM (IST)

    महत्‍वपूर्ण मीटिंग के दौरान कुछ मंत्रियों को फोन पर बिजी पाया गया जो प्रधानमंत्री से बर्दाश्‍त नहीं हुआ और उन्‍होंने सख्‍त नाराजगी जतायी।

    नई दिल्ली। मीटिंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी फटकार लगायी। विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के कामों में हो रही प्रगति की समीक्षा के लिए हो रहे बैठक के दौरान यह घटना घटी। मंत्रालयों के प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ मंत्रियों को उनके मोबाइल फोन पर लगा पाया गया जबकि उस वक्त प्रधानमंत्री कार्यों में हुए प्रति की समीक्षा कर रहे थे। इसपर कड़ा रुख अपनाते हुए मोदी ने मंत्रियों को कहा, ‘कुछ घंटे मोबाइल फोंस का उपयोग किए बिना भी जिंदगी चल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेली मेल के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के काउंसिल से कहा कि उन्हें पार्टी के मेनिफोस्टो में किए गए वादे को याद रखना चाहिए और उस अनुसार पॉलिसी की रचना करनी चाहिए ताकि लोगों का विश्वास बना रहे।

    सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री काफी नाराज थे और उन्होंने मंत्रियों को कहा कि यदि मोबाइल फोन उनके लिए अधिक आवश्यक है तो वे मीटिंग में न आएं। मंत्रियों को अगली मीटिंग से मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गयी।

    समान नागरिक संहिता की ओर बढ़े कदम, केंद्र सरकार ने आयोग से मांगी रिपोर्ट

    किसी विशेष का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। सूत्रों ने कहा,’प्रोजेक्ट को लागू करने और विभागों को प्रोजेक्ट में देरी न करने का स्पष्ट आदेश दिया गया। इसके अलावा मंत्रालयों को वर्ष 2015-15 के अधूरे कामों को पूरा करने को कहा गया।‘

    मीटिंग के दौरान विभागों ने प्रेजेंटेशन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि अपने बजट को किस तरह प्रोजेक्ट पर लगाया है।

    सरकार और संगठन में फेरबदल को लेकर चर्चा पूरी