मोदी के मंच पर रानी लक्ष्मीबाई का महल
नरेंद्र मोदी की दूसरी विजय शंखनाद रैली के मंच पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की यादें भी साकार होगी। मुख्य मंच के पार्श्व में रानी के महल की बड़ी तस्वीर ...और पढ़ें

लखनऊ, जाब्यू। नरेंद्र मोदी की दूसरी विजय शंखनाद रैली के मंच पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की यादें भी साकार होगी। मुख्य मंच के पार्श्व में रानी के महल की बड़ी तस्वीर लगाई जाएगी।
पढ़ें: पटना में नमो के पोस्टर पर कालिख, भड़के भाजपाई
झांसी में 25 अक्टूबर को होने वाली रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश प्रभारी अमित शाह और लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी झांसी में डेरा डाले हुए हैं। महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का दावा है कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। संगठन की दृष्टि से क्षेत्र के सभी आठ जिलों को भीड़ जुटाने को लक्ष्य सौंपे है। बूथ स्तरीय समितियों के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। मोर्चा-प्रकोष्ठों के संयोजकों को भी अधिक से अधिक भागीदारी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि रैली में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ कल्याण व उमा भारती भी रहेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, विनय कटियार, केशरीनाथ त्रिपाठी, रामेश्वर चौरसिया, सत्येन्द्र नारायण कुशवाहा, रमापतिराम त्रिपाठी व सूर्यप्रताप शाही भी उपस्थित रहेंगे।
मंच पर तीन बजे पहुंचेंगे मोदी
कानपुर की तरह झांसी की रैली भी दोहपर एक बजे से प्रारंभ हो जाएगी परंतु नरेंद्र मोदी मंच पर तीन बजे पहुंचेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य मंच के साथ दो अन्य मंच बनाए है। इनके बीच करीब आठ फीट फासला होगा। एक मंच पर बुंदेलखंड की क्षेत्रीय समिति पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र में आने वाले चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व जालौन के जिलाध्यक्ष भी बैठेंगे। छात्रों को अलग ब्लाक बनेंगे। प्रबुद्ध व वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए भी अलग-अलग ब्लाक बनाए गए हैं।
डायल कर सुनें मोदी का भाषण
रैली में न आने वालों को भी नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने की सुविधा प्रदान की जा रही है। मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि मोदी का भाषण 022-45014501 डायल कर सीधे सुना जा सकता है। मोदी की रैली की जानकारी 09328280005 पर मिस काल करने पर भी प्राप्त की जा सकती है। फेसबुक व ट्विटर पर भी रैली से जुड़ी कई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
रैली में रिकार्ड तोड़ भीड़ का दावा
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया कि कानपुर की तरह झांसी में भीड़ का रिकार्ड बनेगा। जीआइसी मैदान पर पहली बार इतनी भीड़ नजर आएगी कि अन्य दलों के लिए रिकार्ड तोड़ना मुश्किल होगा। रैली में युवाओं की भीड़ जुटाने को दुपहिया वाहनों के अलावा टै्रक्टर ट्रालियों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।