Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सबसे झूठे राजनीतिज्ञ: मुलायम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 May 2014 05:53 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा है जबकि वह कांग्रेस पर भी तीखे हमले कर रहे हैं। यहां तक कहा कि मोदी सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले राजनीतिज्ञ हैं।

    लखनऊ [जागरण न्यूज नेटवर्क]। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा है जबकि वह कांग्रेस पर भी तीखे हमले कर रहे हैं। यहां तक कहा कि मोदी सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले राजनीतिज्ञ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सोनभद्र में सपा प्रत्याशी पकौड़ी लाल व मीरजापुर में सुरेंद्र पटेल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि मोदी का गुजरात मॉडल असल में आत्महत्या मॉडल है। उनके सीएम बनने के बाद वहां अड़तीस हजार किसानों ने आत्महत्या की है। वहां का किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। खाद की सबसे ऊंची दर वहीं है जबकि वहां आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल रही।

    उन्होंने कहा कि मोदी देश को सभी मुद्दों पर गुमराह कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार का सपना दिखा रहे हैं जबकि उनके प्रदेश में बीस लाख युवा बेरोजगार हैं। गुजरात में कैसा सुशासन है, अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 44 हजार बच्चे लापता हैं जबकि 37 हजार महिलाएं कुपोषण से ग्रस्त हैं।

    सपा प्रमुख ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में किसान और मुसलमान का योगदान अहम है। किसान जहां दिन-रात मेहनत करके सबको अनाज खिला रहा है वहीं साड़ी, कपड़ा, चूड़ी व कालीन से लेकर मिसाइल तक बनाने में मुसलमान का देश को योगदान मिल रहा है। केंद्र में सपा की सरकार बनने पर किसान और मुसलमान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कांग्रेस ने दस साल के अपने शासन में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे याद किया जा सके। मनमोहन सरकार के लोग अय्याशी, फिजूलखर्ची और घोटाले में डूबे रहे यही वजह है कि देश में महंगाई बढ़ी है।

    पढ़ें: मोदी के खिलाफ जासूसी कांड की जांच से पीछे हटी केंद्र सरकार

    लगातार झूठ बोल रहे हैं मोदी साहब: मुलायम