Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी कवरेज में मोदी से पिछड़े केजरीवाल, राहुल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 May 2014 12:29 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के मतदान का अंतिम चरण आते-आते भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी टीवी चैनलों के प्राइमटाइम कवरेज में भी छा गए हैं। मोदी ने कवरेज में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को काफी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले 1-15 मार्च की अवधि के दौरान केजरीवाल को सबसे ज्यादा कवरेज मिला था। एक

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मतदान का अंतिम चरण आते-आते भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी टीवी चैनलों के प्राइमटाइम कवरेज में भी छा गए हैं। मोदी ने कवरेज में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को काफी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले 1-15 मार्च की अवधि के दौरान केजरीवाल को सबसे ज्यादा कवरेज मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक निजी संस्था द्वारा मार्च-अप्रैल के लिए कराए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन में पांच टीवी चैनलों को शामिल किया गया था। इसके मुताबिक 1 मार्च से 30 अप्रैल के बीच मोदी को प्राइमटाइम पर 2,575 मिनट का कवरेज (33.21 फीसद) मिला। केजरीवाल 799 मिनट (10.31 फीसद) के साथ दूसरे और राहुल 336 मिनट (4.33 फीसद) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

    प्रियंका वाड्रा ने मां सोनिया गांधी को कवरेज के मामले में पीछे छोड़ दिया है। प्रियंका महिला राजनीतिज्ञों में शीर्ष पर हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह छठे स्थान पर रहे। उनके बाद मुलायम सिंह यादव, अमित शाह और राज ठाकरे का नंबर आता है। दलों के मामले में भाजपा 1,507 मिनट की कवरेज के साथ पहले और कांग्रेस दूसरी (1,101 मिनट) पायदान पर है।

    पढ़ें: गूगल सर्च समेत टाइम मैगजीन सर्वे में केजरीवाल से आगे

    गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोदी, केजरीवाल और राहुल